- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- केन्द्र द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट...
जबलपुर: केन्द्र द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट से पेंशनर्स व कर्मचारी निराश
- इनकम टैक्स के स्लैब में छूट दी जाए
- वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में पूर्व की तरह रियायत मिले
- सरकार से माँग की है कि उन्हें भी केन्द्र के पेंशनर्स के समान पेंशन दी जाए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। केन्द्र द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट में वरिष्ठ नागरिकों, पेंशनर्स और कर्मचारियों को कोई राहत नहीं दी गई है।
प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के एचपी उरमलिया, अरुण सलारिया, शेषमणि पांडेय, डॉ. बीके गुहा, बीएसपी गौर आदि ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में पूर्व की तरह रियायत मिले, आयकर में छूट की सीमा बढ़ाई जाए।
उधर, मप्र कर्मचारी कांग्रेस के संतोष मिश्रा व अन्य ने भी कहा है कि इनकम टैक्स के स्लैब में छूट दी जाए। इसे बढ़ाकर सात लाख तक किया जाना चाहिए।
कर्मचारी संघ का कैलेंडर विमोचित
नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन गत दिवस महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज और नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल की मौजूदगी में किया गया।
इस दौरान पार्षद अर्चना सिसोदिया, अचैया कोरी, अमित मेहरा, गुलशन जबलपुरी, कालूराम सोलंकी, रामाराव मगरधे आदि मौजूद रहे।
बैंक पेंशनर्स की पेंशन भी बढ़े
केन्द्र सरकार के कर्मियों और बैंक पेंशनरों को 1986 में न्यूनतम पेंशन 375 रुपए और डीए तय हुई थी। उसके बाद विभिन्न वेतनमान लगने के बाद से केन्द्रीय पेंशनर्स की पेंशन तो बढ़ती चली गई लेकिन बैंक के पेंशनर्स आज भी उसी पुरानी पेंशन पर अटके हुए हैं।
फोरम ऑफ बैंक पेंशनर एक्टिविस्ट के राष्ट्रीय संयोजक जेएन शुक्ला ने इसे बैंक पेंशनर्स के साथ बड़ा भेदभाव बताया है। उन्होंने सरकार से माँग की है कि उन्हें भी केन्द्र के पेंशनर्स के समान पेंशन दी जाए।
Created On :   3 Feb 2024 6:38 PM IST