- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बचे हुए किसानों को जल्द किया जाए...
जबलपुर: बचे हुए किसानों को जल्द किया जाए धान का भुगतान
- कलेक्टर ने ली खाद्य, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक
- गेहूँ उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
- किसानों से खरीदे गये गेहूँ की तत्काल पोर्टल पर एंट्री करें
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कलेक्ट्रेट में सोमवार को खाद्य, सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इसमें समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूँ उपार्जन के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने धान का विक्रय करने वाले शेष रह गये किसानों को शीघ्र भुगतान करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री सक्सेना ने रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन में वास्तविक किसानों से एवं एफएक्यू गुणवत्ता की उपज ही खरीदने की हिदायत भी दी।
उन्होंने कहा कि गेहूँ के उपार्जन कार्य में धान के उपार्जन दौरान पायी गई कमियों को हर हाल में दूर करना होगा। श्री सक्सेना ने स्पष्ट किया कि गेहूँ उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने बैठक में मौजूद समिति प्रबन्धकों को भी हिदायत दी कि किसानों से खरीदे गये गेहूँ की तत्काल पोर्टल पर एंट्री करें, खरीदी की पर्ची तुरंत किसानों को दें तथा प्रत्येक बोरी पर किसान कोड के टैग अनिवार्य रूप से लगाये जायें।
कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को सिकमीनामा पर पंजीयन की प्रक्रिया से भी अवगत कराया। बैठक में प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक नदीमा शीरी, अखिलेश निगम, रवि आम्रवंशी, संजय खरे, अर्पित तिवारी आदि मौजूद रहे।
Created On :   13 Feb 2024 5:22 PM IST