जबलपुर: पटवारियों ने खुद के शरीर पर कोड़े बरसाकर जताया विरोध

पटवारियों ने खुद के शरीर पर कोड़े बरसाकर जताया विरोध
झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में भी लिया हिस्सा जारी है आंदोलन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

20 से भी अधिक दिनों से आंदोलनरत पटवारियों ने विरोध स्वरूप खुद पर कोड़े बरसाए और स्वच्छता अभियान में हिस्सेदारी भी की। पटवारियों का कहना है कि सरकार हमारी माँगों पर विचार नहीं कर रही है, जिससे अब खुद को सजा देने के अलावा हमारे पास कोई चारा भी नहीं है। सरकार ने हर वर्ग को राहत दी लेकिन आम जनता और खासकर किसानों का अधिकांश कार्य करने वाले पटवारियों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मंगलवार की दोपहर मालवीय चौक पर जिला पटवारी संघ के बैनर तले पटवारियों ने प्रदर्शन किया और स्वच्छता अभियान के तहत सड़क पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की। इस दौरान कुछ पटवारियों ने खुद पर कोड़े बरसाए और कहा कि जब तक हमारी माँगें पूरी नहीं होंगी, हम अपने आपको ही सजा देंगे। इस दौरान पटवारी संघ के केके दाहिया, राजेश मेहरा, संदीप यादव, अर्चना कनौजिया, मुक्ता चौकसे, नीलम खरे आदि की उपस्थिति रही।

Created On :   20 Sept 2023 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story