जबलपुर: मरीजों को फ्लोर बेड से मिलेगी निजात, 6 वार्ड जल्द होंगे शुरू

मरीजों को फ्लोर बेड से मिलेगी निजात, 6 वार्ड जल्द होंगे शुरू
राहत: मेडिकल कॉलेज में पुरानी बिल्डिंग के एक्सटेंशन का काम लगभग पूरा, नए वार्डों के इंचार्ज तय

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक्सटेंशन का काम अब अंतिम चरण में है। एक्सटेंशन के तहत बनने वाले कुछ भवनों काे तो शुरू भी कर दिया गया है, वहीं मरीजों को राहत देने के लिए नए वार्ड भी शुरू करने की तैयारी है। प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार एक्सटेंशन बिल्डिंग के 6 वार्ड मरीजों के लिए जल्द ही चालू किए जाएँगे, इसकी शुरुआत स्त्री रोग विभाग से हो सकती है। नए वार्ड शुरू होने के बाद पुराने भवन में मौजूदा वार्डों से मरीजों का दबाव कम होगा, वहीं मरीज बढ़ने पर बनने वाली फ्लोर बेड की नौबत नहीं आएगी। वार्डों में जरूरी बेड और उपकरण स्थापित हो चुके हैं, फिलहाल मैन पॉवर मिलने का इंतजार है। स्टाफ की स्वीकृति होते ही वार्ड शुरू हो जाएँगे। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के एक्सटेंशन के चलते ही एमबीबीएस की 100 सीटों में बढ़ोत्तरी की गई है। संभाग के सभी जिलों से बड़ी संख्या में मरीज मेडिकल कॉलेज आते हैं, ऐसे में नए वार्ड शुरू होने और सीटों में बढ़ोत्तरी होने से मरीजों को राहत मिलेगी।

मैन पॉवर मिलते ही भर्ती होंगे मरीज

अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि एक्सटेंशन बिल्डिंग में काम लगभग पूरा हो गया है। गैस पाइपलाइन का काम चल रहा है। जल्द ही कुछ वार्ड शुरू करने की तैयारी है। मैन पॉवर मिलते ही 15 दिन में मरीज भर्ती कराना शुरू करेंगे। इससे दूसरे वार्डों का बर्डन कम हो जाएगा। नए वार्डों के लिए नर्सिंग इंचार्ज बना दिए गए हैं। शुरुआत स्त्री रोग विभाग के वार्ड से होगी, इसके बाद मेडिसिन, सर्जरी, पीडियाट्रिक और ऑर्थो समेत दूसरे वार्ड भी चालू होंगे।

एक नजर एक्सटेंशन प्रोजेक्ट पर

बिल्डिंग का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था। यह 106 करोड़ रुपयों की योजना है, जिसमें 7 अलग-अलग भवन बनने हैं।

न्यू एकेडमिक ब्लॉक, टीचिंग कॉम्प्लेक्स, नई ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर्स, किचन सहित मरीजों को भर्ती करने के लिए नए वार्ड शामिल।

प्रोजेक्ट वर्ष 2019 में पूरा करने का टारगेट था, बाद में डेडलाइन बढ़ाकर जुलाई 2020 कर दी गई। इसके बाद भी काम समय पर पूरा नहीं हुआ।

न्यू एकेडमिक ब्लॉक, परीक्षा हॉल, हॉस्टल आदि शुरू कर दिए गए हैं।

प्रोजेक्ट पूरा होने पर 300 बिस्तरों का इजाफा होगा।

शासन को भेजा प्रपोजल

डॉ. शर्मा ने बताया कि एक्सटेंशन बिल्डिंग में विभिन्न वार्डों के लिए अतिरिक्त नर्सिंग स्टाफ की जरूरत है, इसके लिए शासन को प्रपोजल भेज दिया है। फिलहाल मौजूदा नर्सिंग स्टाफ से मैनेज कर शुरू करेंगे। वहीं अन्य स्टाफ को आउटसोर्स के माध्यम से तैनात किया जाएगा।

किचन भी होगा शिफ्ट

अस्पताल का किचन वर्तमान में ऑर्थो विभाग की पुरानी ओपीडी में संचालित किया जा रहा है। एक्सटेंशन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में मरीजों की संख्या को देखते हुए सुव्यवस्थित किचन का निर्माण किया गया है। जल्द ही किचन को भी शिफ्ट किया जाएगा।

Created On :   8 Dec 2023 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story