jabalpur News: स्कूलों की साझेदारी से दूर होगी विषय शिक्षकों की कमी

स्कूलों की साझेदारी से दूर होगी विषय शिक्षकों की कमी
संभागीय शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यों को निर्देश दिए गए

jabalpur News। समग्र शिक्षा अभियान के तहत लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है कि विद्यालयों की साझेदारी के जरिये विषय शिक्षकों की कमी दूर की जाए, ताकि कक्षा 10वीं-12वीं बाेर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकें। जारी आदेश के मुताबिक विद्यालय में अनुपलब्ध विषय शिक्षक के स्थान पर नजदीकी विद्यालय में पदस्थ विषय शिक्षक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

बताया जा रहा है कि ऐसी शालाएँ जहाँ विषयमान के शिक्षक नहीं हैं वहाँ एक परिसर एक शाला वाले स्कूलों की प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं के स्नातक, स्नातकोत्तर उपाधिधारी शिक्षकों का उपयोग हाई, हायर सेकेण्डरी में विषय अध्यापन के लिए अनिवार्यतः किया जाए। ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाये जहाँ स्कूलों की आपस में साझेदारी हो सकती है।

उदाहरण के लिये यदि एक स्कूल में गणित के शिक्षक उपलब्ध हैं, किन्तु अंग्रेजी के नहीं हैं, जबकि निकटस्थ किसी स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक उपलब्ध हैं किन्तु गणित के नहीं, ऐसी स्थिति में दोनों स्कूलों के विषय शिक्षकों की सेवायें साझा कर ली जायें। विषय शिक्षण की इस साझेदारी व्यवस्था कराने को प्राथमिकता दी जाये। संभागीय शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि उपरोक्त व्यवस्था में शिक्षकों को सप्ताह में 4 दिवस अपने विद्यालय में तथा 2 दिवस निकट के विषय शिक्षक विहीन विद्यालय में सेवायें देनी होंगी। संबंधित दोनों विद्यालय (शिक्षक की मूल शाला तथा आवंटित शाला दोनों) के लिए इस व्यवस्था को ध्यान में रखकर उचित प्रकार से समय-चक्र निर्धारित करेंगे तथा संबंधित विषय के शिक्षक अपनी मूल शाला एवं आवंटित शाला दोनों स्थानों पर अपने विषय का पठन-पाठन पूर्ण करायेंगे अर्थात मूल शाला भी प्रभावित न हो यह भी सुनिश्चित किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किये जाएँगे। इन शिक्षकों की उपस्थिति दोनों स्कूलों में ली जाए तथा निर्देश का पालन न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण प्राचीश जैन ने बताया कि आदेश पर जल्द अमल किया जाएगा, ताकि परीक्षाओं के पहले शैक्षणिक व्यवस्थाएँ बेहतर हो सकें।


Created On :   7 Jan 2025 9:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story