जबलपुर: मतदान सामग्री लेकर दलों को अधिक दूर पैदल न चलना पड़े

मतदान सामग्री लेकर दलों को अधिक दूर पैदल न चलना पड़े
  • कलेक्टर ने जेएनकेविवि में देखीं व्यवस्थाएँ
  • सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे तैनाती पर पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा की गई।
  • परिसर के मैदान में की जाने वाली पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आने वाले कुछ ही दिनों में आचार संहिता लागू होने वाली है। ऐसे में अब बचे हुए दिनों में चुनावी तैयारियाँ जोरों पर शुरू कर दी गई हैं।

इसी का जायजा लेने कलेक्टर गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय पहुँचे और स्ट्राॅन्ग रूम से लेकर पार्किंग प्लेस का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि मतदान सामग्री लेकर रवाना होने वाले दलों को अधिक दूर तक पैदल न चलना पड़े और न ही मतदान कराकर वापसी में ऐसा हो।

दल-बल के साथ कृषि विवि पहुँचे कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सबसे पहले स्ट्राॅन्ग रूम की व्यवस्थाएँ देखीं। यहाँ सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले स्थानों के सम्बंध में जानकारी ली गई, बिजली के लिए यहाँ की जाने वाली दोहरी व्यवस्था पर अधिकारियों से चर्चा की, सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे तैनाती पर पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा की गई।

आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद श्री सक्सेना ने विश्वविद्यालय परिसर के मैदान में की जाने वाली पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया।

Created On :   8 March 2024 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story