जबलपुर: स्टेशन के बाहर एक साल में भी नहीं बन पाया पार्किंग सिस्टम

स्टेशन के बाहर एक साल में भी नहीं बन पाया पार्किंग सिस्टम
कागजों में दफन हो गई योजना, रेलवे के काॅमर्शियल विभाग के साथ ट्रैफिक पुलिस की बैठक में लिए गए थे अनेक निर्णय

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग सिस्टम बिगड़ा हुआ है यह बात जनता के साथ ही अधिकारी भी जानते हैं। जिसे सुधारने पिछले साल सितंबर माह में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में रेलवे अधिकारियों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिन्होंने तय किया था कि स्टेशन की पार्किंग सुधारने एक मार्ग बंद किया जाएगा और अनधिकृत रूप से खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों को पिकअप गाड़ी से पुल कर जब्त किया जाएगा। यह योजना बने एक साल बीत गए मगर इस पर क्रियान्वयन नहीं हो सका है।

गौरतलब है कि रेलवे के पार्किंग सिस्टम को व्यवस्थित करने जिन दो मार्गों को बंद किए जाने की बात की जा रही है उनका उपयोग वाहनों की निकासी के रूप में किया जा सकता है। जिससे यहाँ न तो वाहनों का जमावड़ा होगा और न ही अव्यवस्थित रूप से ये खड़े हो सकेंगे। बताया जाता है कि बैठक में जीआरपी के सामने से स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग के साथ ही पुल नंबर एक की ओर से आने वाले मार्ग को बंद करने निर्णय लिया गया था, हालाँकि ऐसा संभव नहीं हो सका है मगर इसका जिस व्यवस्थित ढंग से उपयोग किया जा सकता है वह भी नहीं किया जा रहा है।

व्यवस्थित ढंग से हो सकता है आवागमन

जानकारों का कहना है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म क्रमांक एक की ओर दो तरफ से आवागमन होता है। मुख्य रूप से सर्किट हाउस क्रमांक दो के सामने व श्वेताम्बरी रेस्ट हाउस से वाहनों का आवागमन होता है। इन दोनों मार्गों से वाहन आते और जाते हैं। वहीं दूसरी ओर दो अन्य मार्ग भी हैं। एक तो जीआरपी थाने के सामने से प्लेटफाॅर्म की ओर आता है, वहीं दूसरा मार्ग पुल नंबर एक की ओर से आता है। इन दोनों मार्गों का सदुपयोग न होने से यहाँ अतिक्रमण भी हो रहे हैं।

निकासी के लिए हो सकता है उपयोग

बताया जाता है कि इन दोनों मार्गों का उपयोग वाहनों की निकासी के लिए किया जा सकता है। सर्किट हाउस नंबर दो की ओर से वाहन आकर जीआरपी थाना मार्ग से बाहर निकल सकते हैं। वहीं श्वेताम्बरी के सामने वाले मार्ग से आने वाले वाहन पुल नंबर एक की ओर वाले मार्ग से बाहर निकल सकते हैं। स्टेशन के बाहर जाम की स्थिति नहीं बनेगी और पार्किंग सिस्टम भी व्यवस्थित हो सकेगा।

Created On :   5 Oct 2023 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story