- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नौदराब्रिज से लेकर तैयबअली चौक तक...
जबलपुर: नौदराब्रिज से लेकर तैयबअली चौक तक आधी सड़क पर हो रही पार्किंग, जाम में फँस रहे वाहन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर की प्राइम लोकेशन नौदराब्रिज से लेकर तैयबअली चौक तक आधी सड़क पर वाहनों की पार्किंग की जा रही है। इसके कारण रोजाना वाहन चालक जाम में फँस रहे हैं। शाम के समय तो लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारी सड़क से वाहन हटाने के लिए कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। नौदराब्रिज से तैयबअली चौक तक दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है। यहाँ पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम ने वाहन पार्किंग के लिए सड़क के किनारे जगह दी है। वाहन पार्किंग के लिए बाकायदा सफेद लाइन भी खींची गई है। इसके बाद भी दुकानदार आधी सड़क पर वाहनों की पार्किंग करा रहे हैं। इससे वाहन चालकों को सड़क पर आवागमन के लिए जगह नहीं मिल रही है। खास तौर पर जब बसें या भारी वाहन निकलते हैं, तो यहाँ पर जाम लग जाता है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लेफ्ट टर्न पर भी अवैध कब्जे
नौदराब्रिज के लेफ्ट टर्न पर भी चारों तरफ अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। रसल चौक से तीन पत्ती की तरफ जाने वाले लेफ्ट टर्न पर दुकानें लगाई जा रही हैं। वहीं तैयबअली चौक से रसल चौक की तरफ जाने वाले लेफ्ट टर्न पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इसकी वजह से वाहन चालकों को ग्रीन सिग्नल पर रुकना पड़ता है। इससे लोगों के समय की बर्बादी हो रही है।
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस नहीं दे रही ध्यान
सड़क पर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता नियमित रूप से कार्रवाई करता है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस को सड़क से वाहन हटाने के लिए क्रैन दी गई है। जानकारों का कहना है कि नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता और ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसकी वजह से लगातार सड़क पर वाहनों की पार्किंग की जा रही है।
नौदराब्रिज से तैयबअली चौक तक के दुकानदारों को व्यवस्थित पार्किंग के लिए समझाइश दी जाएगी। उसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सागर बोरकर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी, नगर निगम
Created On :   6 Dec 2023 2:32 PM IST