- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रवेश द्वार से लेकर सड़क तक फैला...
जबलपुर: प्रवेश द्वार से लेकर सड़क तक फैला पार्सल कारोबार, लग रहा जाम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
मुख्य स्टेशन के पार्सल विभाग की अराजकता किसी से छिपी नहीं है। यहाँ सिस्टम सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ रहे हैं। इसके लिए यहाँ के कर्मचारी जितने जिम्मेदार हैं उससे अधिक तो अधिकारी भी हैं, जिन्हें इस बात से कोई सरोकार नहीं है कि जिस मार्ग से यात्रियों के साथ ही आम लोगाें का आवागमन होता है उस मार्ग पर पार्सल के साथ ही पार्सल से लदे ऑटो तो खड़े ही रहते हैं साथ ही लोडिंग-अनलोडिंग का काम भी सड़क पर हो रहा है। जिससे हर वक्त यहाँ जाम देखा जा रहा है। खासकर जिस वक्त ट्रेनों के आने-जाने का समय रहता है उस वक्त इस मार्ग पर यात्रियों की भीड़ भी काफी रहती है जो पूरी सड़क पर यहाँ-वहाँ बिखरे पार्सल से प्रभावित हो रहे है।
दोनों ओर से आवागमन भी हो रहा बाधित
बताया जाता है कि मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म क्रमांक-एक में ही पार्सल विभाग संचालित हो रहा है। पार्सल विभाग के सामने दोनों ओर के मार्ग से यात्रियों का आवागमन संचालित होता है। पुल नंबर-एक की ओर से प्लेटफाॅर्म क्रमांक-एक की ओर आने का मार्ग है और वहीं सर्किट हाउस क्रमांक-दो से श्वेताम्बरी रेस्ट हाउस की ओर से भी प्लेटफाॅर्म क्रमांक-एक की ओर आवागमन होता है। पिछले कुछ दिनों से पार्सल विभाग में व्याप्त अराजकता के चलते इन दोनों मार्गाें में जाम लग रहा है। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। पार्सल विभाग के सामने बिखरे पार्सल, ऑटो की धमाचौकड़ी, सड़क पर लोडिंग और अनलोडिंग से जहाँ जनता परेशान हो रही है वहीं पार्सल के विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को जनता की इस परेशानी से कोई मानो कोई सरोकार नहीं है।
Created On :   20 Nov 2023 1:34 PM IST