- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात...
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात रहेगी पैरामिलिट्री फोर्स
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान सुरक्षा सख्त रहेगी। जिले में चिन्हित किए गये संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाएगा। इन मतदान केंद्रों पर बंदूकधारी आसपास की हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। कहीं भी गड़बड़ी की आशंका नजर आने व गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
मतदान शांतिपूर्ण ढंंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले में 504 संवेदनशील व 23 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। इनमें शहरी क्षेत्र में घमापुर, बेलबाग, गोहलपुर, हनुमानताल, ओमती, अधारताल, रांझी, गढ़ा, तिलवारा और देहात क्षेत्र में बरगी, पाटन, बेलखेड़ा सिहोरा, बरेला आदि क्षेत्रों को चिन्हित कर संवेदनशील मतदान केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। इन क्षेत्रों में पूर्व के चुनावों के दौरान विवाद हुए थे जिसके मद्देनजर इन मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ रिजर्व बल की भी तैनाती रहेगी।
36 थानों में क्विक रिस्पांस टीम
मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए जिले के सभी 36 थानो में क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की गयी है जो कि किसी भी सूचना पर 5 मिनट के अंदर मौके पर पहुँच जाएगी। इसके अलावा पुलिस की 330 मोबाइल, 170 मजिस्ट्रेट के वाहन, 40 राजपत्रित अधिकारी, 36 थाना प्रभारी, 10 ऑब्जर्वर पूरे समय फील्ड पर नजर आएँगे। इसके अलावा 22 सौ के करीब विशेष पुलिस अधिकारी जिले भर में तैनात रहेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों व जवानों के अलावा विशेष सशस्त्र बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेेगा।
-आदित्य प्रताप सिंह, एसपी
Created On :   16 Nov 2023 11:24 PM IST