- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिना अनुमति तोड़ा पंचायत भवन, चैनल...
जबलपुर: बिना अनुमति तोड़ा पंचायत भवन, चैनल गेट, खिड़की और दरवाजे हो गए चोरी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
लाला लाजपत राय वार्ड रांझी के अंतर्गत मोहनिया में खुलेआम बिना अनुमति के पंचायत भवन को तोड़ दिया गया। इसके पहले पंचायत भवन के चैनल गेट, खिड़की और दरवाजे चोरी कर लिए गए। विरोध के बाद पंचायत भवन को तोड़ने वाले भाग गए। नगर निगम ने पंचायत भवन तोड़ने और चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इस मामले में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व मोहनिया में लगभग 50 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत भवन बनाया गया था। वर्ष 2014 में पंचायत भवन को नगर निगम में शामिल किया गया। अचानक दो दिन पहले पंचायत भवन का चैनल गेट, खिड़की और दरवाजे को निकालना शुरू किया गया। क्षेत्रीय नागरिकों के विरोध के बाद भवन तोड़ने वाले भाग गए।
एक-दूसरे पर किया दोषारोपण
रविवार दोपहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत भवन पहुँच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक पार्षद और भू-माफिया की साँठगाँठ से पंचायत भवन को तोड़ा जा रहा था, इसकी निष्पक्ष एजेंसी से जाँच करानी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ संबंधित पार्षद का कहना है कि चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं। उनकी पहल पर ही एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
लाला लाजपत राय वार्ड के पंचायत भवन को तोड़ने और चैनल गेट, खिड़की और दरवाजे चोरी होने की शिकायत मिली थी। मौके का निरीक्षण करने के बाद एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है।
नरेश शर्मा, संभागीय अधिकारी रांझी जोन
Created On :   16 Oct 2023 5:38 PM IST