Jabalpur News: धान घोटाला: फरार आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी

धान घोटाला: फरार आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी
एक और आरोपी की तबियत बिगड़ी, मेडिकल में भर्ती कराया

jabalpur News । जिले में धान खरीदी में साढ़े 5 करोड़ का घोटाला उजागर होने पर पनागर, कटंगी व मझौली थानों में 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें से 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की रात कई स्थानों पर छापेमारी की गई। उधर गिरफ्तार किए गए आरोपी की तबियत बिगड़ने पर उसे पुलिस सुरक्षा में मेडिकल में भर्ती कराया गया। ज्ञात हो कि शनिवार को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए एक आरोपी की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ज्ञात हो िक धान खरीदी में 5 करोड़ 21 लाख 83 हजार 409 रुपए कीमत की 22688.43 क्विंटल धान गायब हो गई थी। इस मामले का खुलासा होने पर पनागर थाने में सेवा सहकारी समिति प्रबंधक कपिल उर्फ अजय दत्त मिश्रा पर दो एफआईआर कर गिरफ्तार किया गया। वहीं मझौली पुलिस ने मां रेवा वेयरहाउस संचालक नीतेश पटेल, केंद्र प्रभारी अशोक अग्रवाल, आॅपरेटर सत्यपाल राजपूत उर्फ रमाकांत, सेवा सहकारी समिति खंड-एक के केंद्र प्रभारी दिनेश रावत, आॅपरेटर श्रीराम राय व कटंगी पुलिस ने सेवा सहकारी समिति के आॅपरेटर शुभांश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार कर आरोपी नीतेश का जेल वारंट जारी कर उसे जेल ले जाया गया, जहां उसकी तबियत बिगड़ने पर मेडिकल में भर्ती कराया गया। वहीं सेवा सहकारी खंड-दो के केंद्र प्रभारी राजकुमार राजपूत की तबियत बिगड़ने पर शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत मंे सुधार होने पर पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तारी की जाएगी।

Created On :   2 March 2025 9:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story