- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनधिकृत स्थानों पर रखी धान की जल्द...
जबलपुर: अनधिकृत स्थानों पर रखी धान की जल्द होगी खरीदी
- गोदाम परिसरों में रखी धान का जायजा भी लिया
- कलेक्टर दीपक सक्सेना ने रविवार को गोदामों का निरीक्षण किया
- दो-तीन दिनों में खरीदी करने का आश्वासन दिया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। धान खरीदी से जुड़ी किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर दीपक सक्सेना ने रविवार को ऐसे गोदामों का निरीक्षण किया, जहाँ खरीदी केंद्र नहीं बनाये जाने के बावजूद किसानों ने अपनी उपज ले जाकर रख दी है। यहाँ की धान को आने वाले दो-तीन दिनों में खरीदी करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा की तथा उन्हें एफएक्यू गुणवत्ता वाली खरीदने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने मझौली के पिपरिया स्थित श्री अन्नपूर्णा वेयर हाउस और ग्राम चोपरा स्थित ओम साईं राम एग्रो वेयर हाउस स्थित केंद्रों में खरीदी गई धान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से स्लॉट बुक कर ही अपनी उपज खरीदी केंद्रों पर लाने का आग्रह किया। उन्होंने केन्द्रों में रखी धान को तिरपाल से ढँकने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि यदि खरीदी केन्द्र से संलग्न वेयरहाउस भर चुके हैं तो नजदीक के खाली वेयर हाउस को लिंक कर धान का भंडारण किया जाए।
कलेक्टर ने योगमाया वेयर हाउस बटरंगी, ओम साईं राम वेयर हाउस मुड़कुरु और सिद्धार्थ वेयर हाउस घाना कला जैसे उन गोदाम परिसरों में रखी धान का जायजा भी लिया। यहाँ खरीदी केंद्र नहीं बनाया गया है, लेकिन गोदाम संचालकों के बहकावे में आकर किसानों ने अपनी उपज वहाँ लाकर रख दी है। श्री सक्सेना ने बताया कि ऐसे सभी 36 गोदाम परिसरों में रखी धान का उपार्जन दो-तीन दिन के भीतर शुरू किया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम सिहोरा अर्चना कुमारी भी मौजूद थीं।
सिकमीनामे के आधार पर पंजीयन की होगी जाँच
सिकमीनामे के आधार पर हुये पंजीयनों की जाँच की जाएगी और फर्जी पंजीयनों को निरस्त किया जाएगा। कलेक्टर ने किसानों को सलाह भी दी कि बारिश में भीग गई धान को सुखा लें और एफएक्यू मापदंड के अनुरूप तैयार कर लें, जिससे कि सर्वेयर की जाँच में धान पास हो सके। किसानों से कहा कि आगे से स्वीकृत उपार्जन केंद्रों पर ही स्लॉट बुक करने के बाद अपनी उपज लेकर जाएँ। कलेक्टर ने कहा कि अनधिकृत स्थानों पर रखी धान की खरीदी कर सीधे राइस मिलर्स को भेजा जायेगा या ओपन केप अथवा अन्य गोदामों में रखा जायेगा। ऐसे में किसानों को भुगतान में थोड़ा-बहुत विलंब भी हो सकता है। इसके लिये उन्हें धैर्य रखना होगा और प्रशासन को सहयोग करना होगा।
गुणवत्ता का ध्यान रख खरीदी करने के दिए निर्देश
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने रविवार की सुबह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सर्वेयर्स की बैठक लेकर उन सभी गोदामों में रखी धान का गुणवत्ता परीक्षण तुरंत शुरू करने के निर्देश दिये हैं, जहाँ शासन से खरीदी केंद्र बनाने की स्वीकृति मिले बगैर किसानों द्वारा अपनी उपज का भंडारण कर लिया गया है। उन्होंने सर्वेयर्स को हिदायत दी कि धान के परीक्षण में एफएक्यू मापदण्डों का कड़ाई से पालन करें। श्री सक्सेना ने कहा कि अनधिकृत स्थानों पर खुले में रखी धान यदि बारिश की वजह से गीली हो गई है तो गुणवत्ता की जाँच के लिये उसके सूखने का इंतजार किया जाये। बिचौलिये या व्यापारी अनुचित लाभ न उठा पाएँ, इसका विशेष ध्यान हर एक को रखना होगा।
Created On :   8 Jan 2024 4:59 PM IST