Jabalpur News: पीएफ के लिए डेढ़ लाख की रिश्वत लेेते पीए गिरफ्तार

पीएफ के लिए डेढ़ लाख की रिश्वत लेेते पीए गिरफ्तार
सीबीआई जबलपुर टीम ने नौरोजाबाद में की कार्रवाई, आयुक्त के खिलाफ भी एफआईआर

Jabalpur News । लंबित भविष्य निधि की राशि 60 लाख का भुगतान करने के एवज में 5 लाख की रिश्वत मांग की गई थी। पहली किश्त के रूप में डेढ़ लाख मांगे गए थे। इसकी शिकायत सीबीअाई जबलपुर से की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने सोमवार की शाम डेढ़ लाख की रिश्वत लेते उप क्षेत्र प्रबंधक के पीए उमाशंकर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पीए को गिरफ्तार कर उसके घर व दफ्तर की जांच कर मामले से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया है। मामले में कोयला खान भविष्य निधि आयुक्त जबलपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटनी बरही निवासी राज कुमार बर्मन ने जबलपुर सीबीआई को शिकायत देकर बताया था कि उसके पिता बाबू नंदन बर्मन कुड़री कोल माइंस में कार्यरत थे। उनकी मौत 14 मई 2021 को हो गई थी। पिता की मौत के बाद वह कई बार पिता की लंबित भविष्य निधि की राशि जारी करने के लिए नौरोजाबाद एरिया कार्यालय गया। वहां पर उसकी मुलाकात पीएफ पीए उमाशंकर तिवारी से हुई। पीए ने उन्हें बताया कि पीएफ राशि 50 से 60 लाख रुपए है। इस राशि का भुगतान कराने के लिए उमाशंकर ने उसे कोयला खान भविष्य निधि क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर बुलाया। यहां उसकी मुलाकात आयुक्त से कराई और फिर कार्यालय के बाहर आने के बाद काम होने का भरोसा दिलाते हुए 5 लाख की रिश्वत मांगी। इस राशि से ढाई लाख रुपए आयुक्त को देने की बात की थी। वहीं पहली किश्त के रूप में डेढ़ लाख मांगे। पीड़ित द्वारा शिकायत की जाने पर सीबीआई टीम ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार 24 मार्च को प्रार्थी को रिश्वत की पहली किश्त डेढ़ लाख रुपए लेकर भेजा और जैसे ही पीए उमाशंकर ने रिश्वत की रकम ली सीबीआई टीम ने उसे दबोच लिया। सीबीआई ने पीए उमाशंकर के अलावा कोयला खान भविष्य निधि आयुक्त जबलपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   25 March 2025 10:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story