- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेडिकल में जल्द शुरू होगी आउटसोर्स...
मेडिकल में जल्द शुरू होगी आउटसोर्स सेंट्रलाइज्ड लैब, सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में बनेंगे पेइंग व क्रिटिकल केयर वार्ड
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्स सेंट्रलाइज्ड लैब शुरू होगी। वहीं सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में पेइंग वार्ड भी बनेंगे। कॉलेज में स्टेट एलाईड हेल्थ साइंस इंस्टीट्यूट आकार लेगा और क्रिटिकल केयर वार्ड भी बनाया जाएगा। यही नहीं शिशु रोग विभाग एवं पीजी हॉस्टल मेडिकल कॉलेज जबलपुर के सामने स्थित लोक निर्माण विभाग एवं ठेका कंपनी के ऑफिस को जनहित में हटाए जाने का निर्णय भी हुआ। सोमवार को संभागायुक्त अभय वर्मा की अध्यक्षता में कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसन द्वारा पूर्व में आयोजित कार्यकारिणी समिति के माध्यम से सुपर स्पेशिएलिटी पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के साथ स्टेट एलाईड हेल्थ साइंस इंस्टीट्यूट की साधिकार समिति की संरचना, चिकित्सीय उपकरणों के रख-रखाव के लिए उचित प्रबंधन, संविदा में रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन, नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया, आयुष्मान योजनांतर्गत सुपर स्पेशिएलिटी चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज के लिए पृथक-पृथक नोडल अधिकारी नियुक्त करने तथा रिकॉर्ड संधारण के साथ पृथक-पृथक बैंक खाते संचालित किए जाने पर चर्चा हुई। इस मौके पर डीन डॉ. गीता गुइन, अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. जितेंद्र भार्गव आदि मौजूद रहे।
Created On :   16 May 2023 2:13 PM IST