जैन संत की हत्या से आक्रोश, निकाला मौन जुलूस

बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग, प्रतिष्ठानों को रखा बंद,

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या पर जैन समाज का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को जैन समाज ने मौन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे तक बंद रखे। श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा, जैन नवयुवक सभा, अभा दिगम्बर जैन महिला परिषद के तत्वावधान में कमानिया गेट से मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस में पुरुष सफेद एवं महिलाएँ पीले वस्त्रों में शामिल हुईं। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियाँ, माथे व हाथ में काली पट्टी बाँधकर जुलूस में शामिल हुए। अंधेरदेव, तुलाराम चौक, करमचंद चौक से होते हुए जुलूस मालवीय चौक पहुँचा, जहाँ केन्द्र एवं कर्नाटक सरकार के नाम का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया। जैन साधु-संतों को सुरक्षा देने, घटना की उच्च स्तरीय जाँच कराने समेत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की माँग की गई। जुलूस में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, विधायक विनय सक्सेना, सौरभ नाटी शर्मा, हर्षित यादव, शरद अग्रवाल, धीरज पटेरिया, सुधांशु गुप्ता, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर आदि मौजूद रहे।

विनयांजलि सभा में परिवर्तित

जुलूस सुपर मार्केट से बड़ा फुहारा पहुँचकर विनयांजलि सभा में परिवर्तित हुआ। लार्डगंज जैन मंदिर में आयोजित सभा को आर्यिका अनर्घमति माताजी, आर्यिका दुर्लभमति माताजी, साध्वी दक्षगुणा ने संबोधित करते हुए कहा िक संत समाज में शांति एवं समरसता का संदेश देते हैं। संतों की हत्या से इतिहास कलंकित होता है। संतों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को निभानी चाहिए। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, पूर्व मंत्री शरद जैन, अनिल जैन गुड्डा, सीए अखिलेश जैन, लायन नरेन्द्र जैन, उमेश जैन, मंगलचंद टाटिया आदि मौजूद रहे।

सोशल ग्रुप की सहभागिता रही

जुलूस में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप की भी सहभागिता रही। इसमें सतेन्द्र जैन जुग्गू, प्रदीप जैन, सुनील घीया, मुकेश कौशल आदि की उपस्थिति रही। दिगम्बर जैन राजनीतिक चेतना मंच के अध्यक्ष विजय जैन चुन्ना, राजकुमार चौधरी, संदीप जैन गुड्डा, मनीष जैन कल्लू, चक्रेश नायक भी जुलूस में शामिल हुए।

रांझी में भी विरोध प्रदर्शन

हत्या के विरोध में जैन समाज रांझी द्वारा मौन जुलूस जैन मंदिर से निकाला गया। विधायक अशोक रोहाणी की उपस्थिति में जैन समाज के प्रतिनिधियों ने रांझी एसडीएम रूपेश सिंघई को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।

Created On :   20 July 2023 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story