ओपीएम प्रबंधन ने सोन नदी की सेहत से फिर किया खिलवाड़

एमपीपीसीबी के प्रतिबंधात्मक निर्देशों के बावजूद आधी रात नदी में छोड़ केमिकलयुक्त दूषित पानी

शहडोल। एमपीपीसीबी (मप्र पदूषण नियंत्रण बोर्ड) की जांच टीम के प्रतिबंधात्मक निर्देशों के बावजूद ओपीएम (ओरियंट पेपर मिल कास्टिक सोडा यूनिट) प्रबंधन सोन नदी की सेहत से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहा। कंपनी प्रबंधन की मनमानी का बड़ा मामला गुरूवार-शुक्रवार दरम्यानी रात सामने आया, जबकि इसके द्वारा सोन नदी में केमिकलयुक्त दूषित पानी छोड़ा गया। अनूपपुर के भाजपा विधायक बिसाहूलाल सिंह के प्रतिनिधि बरगवां निवासी अभिषेक गुप्ता ने ओपीएम की इस करतूत का वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेजा है। श्री सिंह ने आरोप लगाया कि ओपीएम प्रबंधन द्वारा रात में सोन नदी में गंदा पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा, कंपनी प्रबंधन केमिकल युक्त दूषित जल दिनभर एकत्रित करती है और रात में उसे नदी में प्रवाहित कर देती है।

Created On :   9 Feb 2024 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story