- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दूसरे दिन स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के...
दैनिक भास्कर एजुकेशन फेयर-2024: दूसरे दिन स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के कोर्सेस से जुड़े डाउट्स हुए क्लियर
- एडमिशन प्राेसेस के बारे में भी पूछा
- कोर्स जाॅब ओरिएण्टेड और इंट्रेस्टिंग भी हो
- पेरेंट्स के प्रश्न ये रहते हैं कि बच्चाें काे काैन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए, जिससे उन्हें अच्छी जॉब मिल सके।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कक्षा 10वीं के बाद किस स्ट्रीम में जाना अच्छा होगा? जॉब ओरिएण्टेड कोर्सेस के बारे में बताएँ? कुछ ऐसे ही प्रश्न लेकर पेरेंट्स और स्टूडेंट्स दैनिक भास्कर एजुकेशन फेयर-2024 में पहुँच रहे हैं।
एक्सपर्ट द्वारा सभी प्रश्नाें के उत्तर दिए जा रहे हैं। वहीं कैरियर से जुड़ी गाइडेंस भी दे रहे हैं। काउंसलर्स से स्टूडेंट्स ज्यादातर इंजीनियरिंग और ए.आई., मशीन लर्निंग और डिप्लाेमा की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
बीए, बीकॉम वाले भी कर सकते हैं इंजीनियरिंग
लक्ष्मीनारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, जबलपुर के उज्ज्वल चाैकसे ने बताया कि स्टूडेंट्स और पेरेंट्स कई सवाल लेकर काउंसलिंग के लिए आ रहे हैं। सबसे ज्यादा बच्चे जाॅब ओरिएण्टेड कोर्सेस के बारे में पूछ रहे हैं, साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने बीए, बीकॉम किया है वाे भी इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।
ऐसे में उनके पास डिप्लाेमा करने का ऑप्शन है। डिप्लोमा करने के बाद वाे इंजीनियरिंग स्ट्रीम में एडमिशन लेकर कैरियर बना सकते हैं। पेरेंट्स के प्रश्न ये रहते हैं कि बच्चाें काे काैन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए, जिससे उन्हें अच्छी जॉब मिल सके।
एग्रीकल्चर और माइनिंग
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के अतुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया जिन स्टूडेंट्स काे एग्रीकल्चर और माइनिंग में अपना कैरियर बनाना है ताे उनके लिए भी बेहतर कोर्स है। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग सब्जेक्ट को लेकर भी स्टूडेंट्स ने जानकारी प्राप्त की।
यहाँ से स्टूडेंट्स पाॅलीटेक्निक डिप्लाेमा के साथ फूड टेक्नाेलाॅजी पर भी डिप्लोमा कर सकते हैं। स्टूडेंट्स काे इन कोर्सेस से राेजगार के कई अवसर प्राप्त होंगे। वहीं जाॅब कहाँ मिलेगी, सैलरी क्या हाेगी। इस पर भी नॉलेज लिया।
स्पोर्ट्स में भी है स्कोप
ज्ञान गंगा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के आशी अग्रवाल व मूर्तिदास यादव ने बताया कि स्टूडेंट्स काे कोर्सेस के साथ खेलों के बारे में भी बताया जा रहा है। खेलों में भी कई स्कोप हैं। वहीं सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स बीटेक करना चाहते हैं।
वाे पूछ रहे हैं कि इसमें स्कोप क्या है। जाॅब कैसे मिलेगी। कैम्पस सिलेक्शन होते हैं ताे क्या क्राइटेरिया हाेता है। वहीं डिफरेंट कोर्स जैसे डी.फार्मा, बी.फार्मा, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, हाेटल मैनेजमेंट आदि कोर्सेस में भी स्टूडेंट्स रुचि ले रहे हैं।
पेरेंट्स के साथ पहुँच रहे स्टूडेंट्स
ओरिएण्टल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के धीरज तिवारी ने बताया कि स्टूडेंट्स कोर्सेस के बारे में पूछ रहे हैं। वहीं कैम्पस सिलेक्शन से लेकर फीस स्ट्रक्चर, लैब और लाइब्रेरी से जुड़े प्रश्न भी हैं। अधिकतर पेरेंट्स के प्रश्न थे कि उनके बच्चे काे किस स्ट्रीम की ओर जाना चाहिए।
कक्षा 9वीं के बाद किस की प्रिपरेशन करनी चाहिए। जिससे फ्यूचर में उन्हें बेनिफिट मिल सके, साथ ही स्काॅरशिप पर भी चर्चा की। स्टूडेंट्स की रुचि, स्ट्रीम और फाइनेंस के हिसाब से कोर्सेस की जानकारी भी दी।
Created On :   22 Jun 2024 3:42 PM IST