जबलपुर: एक तरफ सीवर के खुले चेम्बर, तो दूसरी तरफ जर्जर सड़क

एक तरफ सीवर के खुले चेम्बर, तो दूसरी तरफ जर्जर सड़क
अनदेखी: अधारताल धनी की कुटिया मार्ग के परखच्चे उड़े, लोग परेशान, चलना हो रहा मुश्किल, आए दिन हो रहे हादसे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

अधारताल के धनी की कुटिया इलाके में लाल मंदिर चौराहे से करीब दो किलोमीटर की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। आलम ये है कि इस मार्ग पर एक तरफ सीवर लाइन के खुले चेम्बर हैं और बची हुई सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, जिसके कारण आए दिन यहाँ एक्सीडेंट होते रहते हैं। इस जर्जर रोड से एक-दो नहीं, बल्कि एक दर्जन से अधिक काॅलोनियों के रहवासी, कई स्कूलों के बच्चे और कामकाजी लोग प्रतिदिन आवागमन करने को मजबूर हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ती है, जिन्हें हर दिन स्कूल आना और जाना पड़ता है। क्षेत्रीय पार्षद और लोगों का आरोप है कि नगर निगम प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कई शिकायतों के बावजूद आज तक कोई सुधार नहीं कर पाया है।

बारिश थमने के बाद बनेगी सड़क

क्षेत्रीय पार्षद अंजना मनीष अग्रहरि ने बताया कि धनी की कुटिया लाल मंदिर चौराहे से लिटिल किंग्डम स्कूल के बीच मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़ 10 लाख की लागत से सड़क बनाने का काम स्वीकृत हो चुका है। मानसून सीजन खत्म होने के बाद ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा लेकिन खराब सड़क के सुधार कार्य और गलत तरीके से किए गए कार्य और घटिया निर्माण के संबंध में निगम की बैठक में लगातार माँग उठाई गई, लेकिन निगम ने कोई सुनवाई नहीं की।

Created On :   13 Sept 2023 10:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story