- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिना कागजात कंटेनर में ढुल रहे थे...
जबलपुर: बिना कागजात कंटेनर में ढुल रहे थे पुराने एलपीजी सिलेण्डर
- बरेला पुलिस ने राजस्थान निवासी आरोपी ड्राइवर के विरुद्ध दर्ज किया प्रकरण
- आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 285 भादंवि का मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।
- सिलेण्डर के संबंध में ड्राइवर ने किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं होना भी स्वीकार किया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बरेला थानांतर्गत देवरी पटपरा के पास पुलिस ने एक ऐसे कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है जो कि बिना वैध दस्तावेजों के पुराने एलपीजी सिलेण्डर लापरवाहीपूर्वक ले जा रहा था।
पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर जब एक टीम ने मौके पर घेराबंदी की, तब यहाँ धनपुरी की तरफ से आ रहे कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एएफ 0580 को रोका गया। इस दौरान कंटेनर से गैस की बहुत गंध भी आ रही थी।
पूछताछ में कंटेनर चालक ने अपना नाम ग्राम खेड़ा खोहरी अलवर राजस्थान निवासी 31 वर्षीय अली मोहम्मद खान ने बताया। इस बीच कंटेनर में रखे एचपी कंपनी के 1150 पुराने गैस सिलेण्डर के संबंध में ड्राइवर ने किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं होना भी स्वीकार किया।
पुलिस ने उक्त कंटेनर एवं सिलेण्डर जब्त कर आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 285 भादंवि का मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।
Created On :   10 Feb 2024 7:13 PM IST