पदाधिकारी बार-बेंच के बीच समन्वय का आदर्श प्रस्तुत करें- जस्टिस द्विवेदी

पदाधिकारी बार-बेंच के बीच समन्वय का आदर्श प्रस्तुत करें- जस्टिस द्विवेदी
जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, दिए गए प्रमाण पत्र

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी ने कहा कि जिला बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारी बार और बेंच के बीच समन्वय का आदर्श प्रस्तुत करें। इस दौरान हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति मनिंदर सिंह भट्टी और प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश आलोक अवस्थी सहित अन्य मंचासीन थे।

शपथ ग्रहण समारोह की विशेषता यह रही कि प्रत्येक नवीन पदाधिकारी गुलाबी पगड़ी से सुशोभित हो रहा था। स्वागत क्रम में सभी अतिथियों का भी गुलाबी पगड़ी, पुष्पहार पहनाकर-पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। शहर के प्रसिद्ध जानकी बैंड ने माँ नर्मदा स्तुति की संगीतमयी प्रस्तुति से समाँ बाँध दिया।

अध्यक्ष मनीष मिश्रा व अन्य ने ली शपथ

जिला बार के नवीन अध्यक्ष अधिवक्ता मनीष मिश्रा, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, महिला उपाध्यक्ष ज्योति राय, सचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सह सचिव मनोज शिवहरे, कोषाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, पुस्तकालय सचिव शैलेंद्र यादव और कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र दत्त, सुदीप सिंह सैनी, प्रशांत नायक, अनुभव शर्मा, अर्जुन साहू, दुर्गेश मनाना, मनोज तिवारी ने शपथ ग्रहण की। इन सभी को मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता संपूर्ण तिवारी, सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश तिवारी व चुनाव समिति के अधिवक्ता तरुण रोहितास ने प्रमाण-पत्र प्रदान किए। स्वागत भाषण मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता संपूर्ण तिवारी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला बार के पूर्व सचिव राजेश तिवारी ने किया। चुनाव समिति के अधिवक्ता एनबी गुरूंग, सुरेंद्र त्रिपाठी, दिनेश तिवारी, पीपी बुधौलिया, सीमा जायसवाल, पवन शर्मा, निजामुद्दीन, उमेश रावत, अर्पित तिवारी, बेबी रामटेके, मीना बेन, नीलम दत्त, मंजू वर्मा, नितिन शर्मा सहित अन्य का सहयोग था।

Created On :   10 April 2024 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story