ड्यूटी लगाने के लिए पैसा माँगता है अधिकारी

पुलिस दरबार में डीआईजी ने की हवलदार की शिकायत पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। वार्षिक निरीक्षण करने मंगलवार को पुलिस लाइन पहुँचे डीआईजी आरआर सिंह परिहार ने लाइन में पुलिस दरबार लगाकर अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याएँ व शिकायतें सुनीं। इस दौरान लाइन में पदस्थ हवलदार ने लाइन में पदस्थ एएसआई पर पैसे लेकर मनचाही जगह पर ड्यूटी लगाए जाने की शिकायत की। भरे दरबार में हवलदार की शिकायत सुनकर एसपी टीके विद्यार्थी ने एएसआई राजेश मिश्रा को हटाकर जाँच के आदेश दिए।

जानकारी के अनुसार निरीक्षण हेतु पहुँचे डीआईजी ने सबसे पहले परेड की सलामी ली। उसके उपरांत बलवा ड्रिल का प्रदर्शन किया गया, जिसमें एक झोपड़ी में आग लगने पर बचाव कार्य करने एवं दो पक्षों में हुए बलवा को पुलिस द्वारा काबू करने की कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया। वहीं निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में हथियारों व दस्तावेजों का निरीक्षण कर अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद दरबार लगाकर अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याएँ सुनी गईं एवं उनके निराकरण के संबंध में निर्देश दिए गए।

Created On :   25 July 2023 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story