बाँध के 4 और गेट खोले: अब 7 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी

अब 7 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी
  • डिण्डौरी में बारिश से 423 मीटर तक पहुँच गया जलस्तर
  • अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
  • गौरतलब है कि बाँध का उच्चतम जलस्तर 422.76 मीटर है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मानसून एक बार फिर सक्रिय होने की दशा में बरगी बाँध का जलस्तर उच्चतम सीमा से ऊपर जा पहुँचा है। बीते दिन जलस्तर जहाँ 422.95 मीटर पर था तो रविवार को जलस्तर 423.05 मीटर पर पहुँच गया।

गौरतलब है कि बाँध का उच्चतम जलस्तर 422.76 मीटर है। बाँध इस समय 101 फीसदी से ज्यादा भरा हुआ है। इस समय बाँध में 950 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है तो 1161 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मण्डला, डिण्डौरी जैसे एरिया में बारिश हुई जिससे बाँध में पानी आने का सिलसिला तेज हुआ है। बाँध के रविवार को 4 और गेट खोल दिये गये, इन्हें मिलाकर अब कुल 7 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। खुले हुए गेटों की औसत हाइट 1.07 मीटर है।

खण्ड वर्षा में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश

शहर में रविवार को दोपहर के वक्त धूप खिली रही। इसके बाद शाम को बादल सक्रिय हुए और बारिश हुई। खण्ड वर्षा में कहीं तेज तो कहीं हल्की बरसात हुई। एक्सपर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बना है। इसी के साथ राजस्थान के ऊपर चक्रवात का असर है, मानसून ट्रफ लाइन भी प्रदेश से गुजर रही है।

इन हालातों में मध्य प्रदेश के जिलों में अगले 3 दिनों में एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना है। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री दर्ज किया गया, जाे सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा।

न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। शहर के आसपास अभी उत्तर-पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।

Created On :   9 Sept 2024 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story