जबलपुर: रादुविवि में अब चुनाव के बाद हो सकेगी बैकलाॅग शिक्षक भर्ती की पूरी प्रक्रिया

रादुविवि में अब चुनाव के बाद हो सकेगी बैकलाॅग शिक्षक भर्ती की पूरी प्रक्रिया
कुलपति का कार्यकाल अगले माह हो रहा पूरा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की बैकलाॅग शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चुनाव के कारण फिलहाल अटक गई है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव के बाद ही यह प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। वहीं विवि के कुलपति का कार्यकाल भी 30 नवंबर को पूरा हो रहा है। कहा जा रहा है कि नए वीसी के आने के बाद ही अब प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।

रादुविवि में शिक्षकों के बैकलाॅग के 70 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जानकारी के अनुसार 40 पदों के लिए इंटरव्यू भी हो गये हैं, लेकिन इससे पहले ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई और आचार संहिता लग गई, जिसके कारण भर्ती प्रक्रिया अटक गई। वहीं कुछ भर्ती में अनियमितता के आरोप लगे और शिकायत भी की गई, जिससे भी प्रक्रिया में लेटलतीफी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ विवि में नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया भी चल रही है, इसके लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन पहुँचे हैं और वहाँ भी

प्रक्रिया नवंबर माह के अंत तक पूरी होने की बात कही जा रही है, इसके बाद ही बैकलाॅग शिक्षकों की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

कार्यकाल बढ़ने की चर्चा

यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता समाप्त नहीं हुई तो वर्तमान कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्रा का कार्यकाल भी 3 माह और बढ़ाया जा सकता है।

Created On :   30 Oct 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story