जबलपुर: अब नहीं चलेगा झूठ-फरेब, वेबसाइट पर बताना होगा कितने छात्रों को मिला जॉब, सबूत भी देने होंगे

अब नहीं चलेगा झूठ-फरेब, वेबसाइट पर बताना होगा कितने छात्रों को मिला जॉब, सबूत भी देने होंगे
  • यूजीसी के आदेश: साइट का हर कंटेंट सर्टिफाइड रहना चाहिए
  • लाइब्रेरी में कितनी किताबें व किस तरह की है हेल्थ फैसिलिटी
  • कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को अपने डेटा में अब और पारदर्शिता लानी होगी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हर एक कॉलेज के साथ अब रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को भी ऐसी नई वेबसाइट बनानी होगी जिसमें संस्थान से जुड़ी पूरी-पूरी जानकारियाँ होंगी। मसलन, एनुअल रिपोर्ट्स, एफिलिएशन नैक ग्रेडिंग और एनआईआर रैंकिंग बतानी होगी।

इतना भर नहीं संस्थानों को यह भी सार्वजनिक करना होगा कितने विद्यार्थियों को जॉब मिल सकी है। कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को अपने डेटा में अब और पारदर्शिता लानी होगी।

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने कहा है कि शैक्षणिक संस्थान ऐसी वेबसाइट तैयार करें जिसे ओपन करने के लिए कोई लॉगिन, आईडी, पासवर्ड की जरूरत न हो। जिस पर छात्रों के लिए संस्था से जुड़ी कोई भी जानकारी सर्च करने की व्यवस्था हो। वेबसाइट पर सभी जानकारी पारदर्शिता और प्रमाण के साथ शामिल करनी होगी।

छात्रों को मिलेगा फायदा

10 बिंदुओं का जिक्र करते हुए यूजीसी ने गाइडलाइन जारी की है। वेबसाइट पर परीक्षा, रिजल्ट, प्लेसमेंट, फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित तमाम जानकारी होना चाहिए। यूजीसी ने इसे पब्लिक सेल्फ डिसक्लोजर बाय एजुकेशन इंस्टिट्यूशन की गाइड लाइन के तौर पर जारी किया है।

जानकारों का कहना है कि यह गाइड लाइन काफी अहम है, क्योंकि एडमिशन के समय छात्रों को संस्था की पूरी पारदर्शिता के साथ एक-एक जानकारी होना चाहिए, ताकि वे आसानी से पसंद का कॉलेज चुन सकें।

यूजीसी द्वारा जो नियम निर्धारित किए जा रहे हैं, उसका रादुविवि द्वारा भी पालन किया जाएगा।

-डाॅ. दीपेश मिश्रा, कुलसचिव रादुविवि

ये बिंदु शामिल करने होंगे

अबाउट : इंस्टिट्यूशन डेवलपमेंट प्लांट, एनुअल रिपोर्ट्स, एफिलिएशन सहित कैम्पस से जुड़ी पूरी जानकारी, एनुअल अकाउंट्स एंड बैलेंसशीट, नैक ग्रेडिंग, एनआईआर रैंकिंग, एफिलेडेट यूनिवर्सिटी की जानकारी।

एडमिनिस्ट्रेशन प्रोफाइल : चांसलर, वाइस चांसलर, प्रिंसिपल, डायरेक्टर, रजिस्ट्रार सहित अन्य कमेटियाँ।

एकेडमिक्स : एकेडमिक कैलेंडर, डिटेल ऑफ एकेडमिक प्रोग्राम, लाइब्रेरी, स्कूल्स-डिमार्टमेंट एंड सेंटर, आईक्यूएसी।

एडमिशन एंड फीस : प्रोस्पेक्टर्स, एडमिशन प्रोसेस एंड गाइड लाइन, फीस एंड रिफंड पॉलिसी।

रिसर्च: रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल, सेंट्रल फैसिलिटिस, कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट एंड फॉरेन कोलाबरेशन।

स्टूडेंट्स लाइफ: स्पोर्ट्स फैसिलिटी, होस्टल डिटेल, प्लेसमेंट सेल एंड एक्टिविटी, हेल्थ फैसिलिटी, एंटी रैगिंग कमेटी।

एलुमिनाई : एलुमिनाई एसोसिएशन विथ डिटेल।

इन्फर्मेशन कॉर्नर : डिटेल ऑफ सेंट्रल पब्लिक इन्फर्मेशन, जॉब्स एंड अनाउंसमेंट।

Created On :   15 Jun 2024 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story