बढ़ा विवाद तो बदल गई जगह: अब बरगी हिल्स में बनाया जाएगा मेडिकल का सीएम राइज स्कूल

अब बरगी हिल्स में बनाया जाएगा मेडिकल का सीएम राइज स्कूल
  • जिला प्रशासन की टीम जमीन तलाशने मोर्चे पर उतरी, 8 एकड़ में होगा तैयार
  • जिला प्रशासन ने एसडीएम को बरगी हिल्स में भूमि तलाशने के लिए निर्देशित किया है।
  • दोनों पक्षों में सहमति न होने के कारण खुद कलेक्टर को मौके पर पहुँचना पड़ा था

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मेडिकल के सीएम राइज स्कूल की नई बिल्डिंग का इतना विवाद बढ़ा कि जगह ही बदलने की नौबत आ गई है। पता चला है कि जिला प्रशासन की टीम बरगी हिल्स में आईटी पार्क के आसपास जगह तलाशने में जुट गई है। 8 एकड़ भूमि का बड़ा हिस्सा तलाशा जा रहा है जिसमें सीएम राइज की नई इमारत तैयार की जाएगी।

मेडिकल स्थित जिस स्कूल को सीएम राइज में तब्दील किया गया है उसके लिए 8 एकड़ जमीन चाहिए, इसलिए नई इमारत बनाने का काम यहाँ शुरू किया गया था लेकिन जैसे ही ले-आउट प्लान किया गया हंगामा खड़ा हो गया।

स्कूल शिक्षा विभाग और क्षेत्रीय नागरिकों में विवाद की स्थिति बनी। बाद में जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद काम रोक दिया गया। सूत्रों का कहना है कि भोपाल से संकेत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एसडीएम को बरगी हिल्स में भूमि तलाशने के लिए निर्देशित किया है।

इस संबंध में क्षेत्रीय नागरिक अभी भी अपनी बात पर कायम हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में एक ही मैदान है। अगर सीएम राइज स्कूल बनाया जाता है तो क्षेत्रीय बच्चों के लिए इकलौता मैदान भी छिन जाएगा। विरोध स्कूल का नहीं, बल्कि स्थान के चयन का है।

शुरुआती जिस दौर में विवाद की स्थिति बनी उस दौरान शिक्षा विभाग का तर्क रहा कि लंबी प्लानिंग के बाद जगह चयनित की गई है। लिहाजा स्कूल चयनित स्थान पर ही बनाया जाएगा।

दोनों पक्षों में सहमति न होने के कारण खुद कलेक्टर को मौके पर पहुँचना पड़ा था और इसके बाद काम रोक दिया गया था।

सेंट्रल स्कूल भी आईटी पार्क के पास शिफ्ट होगा

केंद्रीय विद्यालय गंगानगर गढ़ा हाल फिलहाल दूसरी स्कूल की इमारत में संचालित किया जा रहा है। दूसरी तरफ कक्षाएँ बढ़ाने से साल दर साल कक्षाओं के लिए कमरे भी कम पड़ने लगे हैं। जिला प्रशासन से कई बार इस संबंध में चर्चा भी की जा चुकी है।

इसका नतीजा यह हुआ है कि प्रशासन अब केंद्रीय विद्यालय को जमीन आवंटन करने के लिए स्थान का चयन करने में जुटा है। प्रशासनिक अधिकारी आईटी पार्क के आसपास ही ऐसी 4 एकड़ भूमि की तलाश में जुटे हैं जिस पर केंद्रीय विद्यालय की इमारत खड़ी की जा सके।

Created On :   28 May 2024 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story