जबलपुर: अब आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का एनक्यूएएस के लिए दावा

अब आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का एनक्यूएएस के लिए दावा
  • जिले में दो स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय टीम ने किया निरीक्षण, थाना और गाड़ाघाट पहुँची
  • राष्ट्रीय स्तर की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित इन केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है।
  • टीम ने संस्था का निरीक्षण किया और तय मापदंडों के अनुसार सभी दस्तावेज देखे।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नेशनल क्वाॅलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्स सर्टिफिकेशन के लिए जिले के पाटन विकासखंड के अंतर्गत स्थित दो स्वास्थ्य केंद्रों ने अपना दावा प्रस्तुत किया है, जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित इन केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है।

नेशनल टीम से आए डॉ. आशीष अरोरा दिल्ली एवं डॉ. सीमा अग्रवाल पंजाब ने गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर थाना से असेसमेंट की शुरुआत की। प्रारंभिक मीटिंग में पाटन बीएमएओ डॉ. आदर्श विश्नोई ने प्रजेंटेशन के माध्यम से संस्था के बारे मे जानकारी दी।

वहीं टीम ने संस्था का निरीक्षण किया और तय मापदंडों के अनुसार सभी दस्तावेज देखे। वहीं शुक्रवार को टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर गाड़ाघाट का भी असेसमेंट किया। असेसर्स ने संस्था के हर्बल गार्डन का निरीक्षण किया और केंद्र में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

स्टाफ से भी बात की और परिसर का निरीक्षण किया। इसके पूर्व बीएमओ डॉ. विश्नोई ने प्रजेंटेशन के माध्यम से संस्था की उपलब्धियों के बारे में बताया। असेसमेंट के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा, जिला क्वाॅलिटी मॉनीटर शिखा गर्ग, बीपीएम राकेश वर्मा, बीसीएम शिवकांत उपाध्याय, बीएएम रितेश वर्मा, सीएचओ डॉ. भारती केवट आदि की उपस्थिति रही।

Created On :   6 July 2024 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story