जबलपुर: रहवासी एरिया में मगरमच्छों का मूवमेंट रोकने के लिए बनेगा अब एक्शन प्लान

रहवासी एरिया में मगरमच्छों का मूवमेंट रोकने के लिए बनेगा अब एक्शन प्लान
  • पीसीसीएफ के निर्देश पर जबलपुर वन मंडल की सभी रेंजों में शुरू हुआ काम
  • परियट जलाशय में बसने वाले मगरमच्छों का मूवमेंट आसपास के गाँवों और रहवासी एरिया में काफी तेजी से हुआ है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खमरिया से लगे कई रहवासी एरिया में मगरमच्छों के बढ़ते मूवमेंट को रोकने के लिए वन विभाग एक्शन प्लान के तहत काम करेगा। पीसीसीएफ कार्यालय से जारी हुए पत्र के बाद जबलपुर वनमंडल की सभी रेंजों में इसे प्रभावी रूप से लागू करने का निर्णय लिया गया है।

हालांकि सबसे ज्यादा मगरमच्छ परियट नदी में रहते हैं और यह पनागर रेंज का एरिया है, लिहाजा इसी रेंज में सबसे पहले काम शुरू किया गया है। सूत्रों के अनुसार बीते चार-पाँच वर्षों में परियट जलाशय में बसने वाले मगरमच्छों का मूवमेंट आसपास के गाँवों और रहवासी एरिया में काफी तेजी से हुआ है।

विगत दिनों लगातार हुई बारिश के बाद तो घाना, रिठौरी और मटामर गाँवों में कई घरों के अंदर तक मगरमच्छ पहुँचने की घटनाएँ सामने आईं थीं, जिसको लेकर नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ था।

सूत्रों के अनुसार लगातार हो रहीं घटनाओं और शिकायतों के बाद मामला वन मुख्यालय भोपाल तक पहुँचा और पीसीसीएफ ने प्रथम श्रेणी कैटेगरी में आने वाले मगरमच्छ के साथ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सीसीएफ जबलपुर व डीएफओ को इस मामले में एक्शन प्लान बनाकर काम करने के निर्देश दिए।

इस कार्ययोजना में सबसे पहले मगरमच्छों के रहवासी एरियों में पहुँचने वाले डेंजर एरिया और छिपने की जगहों का निरीक्षण करने के बाद उनका सुरक्षित रेस्क्यू करने और उनके प्राकृतिक रहवास को सुरक्षित करने जैसी तमाम बातों को प्रमुखता से पूरा करने का आदेश दिया गया है।

जिसके तहत खमरिया के घाना, रिठौरी, मटामर समेत कई इलाकों में चारायुक्त पिंजरे लगाए गए हैं। इसके बाद परियट जलाशय के किनारों पर लोहे की फेंसिंग होगी।

Created On :   13 Aug 2024 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story