कांग्रेस में गुटबाजी नहीं, लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू

कांग्रेस में गुटबाजी नहीं, लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, युवाओं को आगे लाने का उद्ेश्य

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का शुक्रवार को अल्प प्रवास पर शहर आगमन हुआ। इस दौरान डुमना विमानतल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा में आए परिणामों को भूलकर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। शीर्ष नेतृत्व ने युवाओं को आगे लाने का निर्णय लिया है। जल्द ही पार्टी में कई नवाचार देखने मिलेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आगामी 6 से 8 जनवरी तक भोपाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक है। उन्होंने वर्तमान सरकार से कहा कि जो जनता से वादा किया था, उसे निभाओ, नहीं तो कांग्रेस पार्टी अपना दायित्व निभाते हुए सरकार के खिलाफ खड़ी होगी।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री पटवारी ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा मप्र के 9 जिलों से गुजरेगी। जबलपुर में हुई कैबिनेट बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि जिस दिन कैबिनेट बैठक थी, उसी दिन यह भी पता चला कि जनवरी से मार्च के बीच प्रदेश सरकार 28 हजार 5 सौ करोड़ रुपए कर्ज लेगी, जबकि पहले से ही सरकार कर्ज में है। कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई भी गुटबाजी नहीं है। सब एक साथ काम करेंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात




इस प्रवास के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विधायक लखन घनघोरिया के अधारताल स्थित कार्यालय पहुँचे। यहाँ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इससे पूर्व वे पूर्व विधायक विनय सक्सेना के निवास भी पहुँचे।

शहर आगमन के दौरान श्री पटवारी का जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक लखन घनघोरिया, नीलेश जैन, विभाष जैन, राजेश पटेल, विनय सक्सेना, संजय यादव, निलेश अवस्थी, एकता ठाकुर, कदीर सोनी, अभिषेक चौकसे, अमरीश मिश्रा, राजेश यादव, अयोध्या तिवारी, जतिन राज, सचिन रजक, तेजकुमार भगत, कौशल्या गोंटिया, दिनेश यादव, सौरभ शर्मा, कमलेश यादव, रविंद्र कुशवाहा, मदन लारिया, अभिषेक चंदेल, शेख शहजाद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

Created On :   5 Jan 2024 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story