Jabalpur News: कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड एग्जाम, नहीं बना एक भी नकल प्रकरण

कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड एग्जाम, नहीं बना एक भी नकल प्रकरण
जिला शिक्षा अधिकारी की निगरानी में हो रहीं परीक्षाएं, दसवीं के संस्कृत विषय के पेपर मे 583 बच्चें रहे अनुपस्थित

jabalpur News। माशिमं के द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का संस्कृत विषय का पेपर हुआ । जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केन्द्रो मे शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हुई, जिले मे कही भी कोई नक़ल प्रकरण नहीं बना हैँ। संस्कृत प्रश्नपत्र मे शहर के 374 परीक्षार्थी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 209 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार शहर एवं ग्रामीण को मिलाकर कुल 583 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार कक्षा बारहवी के ड्राइंग एवं डिज़ाइन के पेपर मे कुल 14 परीक्षार्थी मे से सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे, कोई भी बच्चा अनुपस्थित नहीं रहा। सभी परीक्षा केन्द्रो मे कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति मे ऑनलाइन के माध्यम सें निगरानी रखते हुए पेपर हुआ। पुलिस थाने एवं परीक्षा केंद्रों मे कलेक्टर प्रतिनिधि एवं केन्द्राध्यक्ष के आपसी समन्वय से सभी कार्य आसानी से शांतिपूर्वक सम्पादित किए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा परीक्षा केंद्र शा कन्या बरेला, शा बालक बरेला एवं शासकीय उमावि धनपुरी स्कूल का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी जगह व्यबस्थित परीक्षा संचालित पायी गयी। कोई नक़ल प्रकरण नहीं पाया गया।

कलेक्टर द्वारा गठित उडऩ दस्ता दल मे एसडीएम अधारताल के दल के द्वारा विनिंग स्कूल महाराजपुर एवं सीएम राइज विद्यालय अधारताल का निरीक्षण किया गया। एसडीएम रांझी के दल के द्वारा शास हाई स्कूल बेलबाग़ एवं शा उमावि व्योहारबाग़ का निरीक्षण किया गया। एसडीएम पनागर के दल द्वारा शा उमावि बेलखाडू एवं शा हाई स्कूल कालाडूमर का निरीक्षण किया गया। एसडीएम गोरखपुर के दल के द्वारा शा सहशिक्षा गढ़ा स्कूल एवं हितकारिणी विद्यालय का निरीक्षण किया गया। एसडीएम कुण्डम के द्वारा शा विद्यालय कन्या कुण्डम, शा विद्यालय जम गाँव एवं शा विद्यालय पड़रिया का निरीक्षण किया गया। एसडीएम पाटन श्री मानवेन्द्र सिंह के द्वारा सीएम राइज विद्यालय पाटन, शा कन्या विद्यालय पाटन का निरीक्षण किया गया। एसडीएम शहपुरा श्री कुलदीप पाराशर के द्वारा कन्या शाला शहपुरा का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के निर्देश पर विकासखंड स्तर पर सभी सहायक संचालक शिक्षा के द्वारा भी सभी ब्लॉक मे सघनता से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सभी निरीक्षण के दौरान किसी भी केंद्र मे कोई भी अनियमितता नहीं पायी गयी एवं कोई भी नक़ल प्रकरण नहीं बना।

7 मार्च को बारहवी का विषय अनुसार पेपर

7 मार्च को कक्षा बारहवी कका परीक्षा केंद्रों पर विषय अनुसार पेपर रहेगा, जिसमे भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन, स्टील लाइफ, शरीर रचना क्रिया विज्ञान शामिल हैँ।

Created On :   6 March 2025 7:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story