Jabalpur News: रेलिंग तोड़ते हुई पलटी बेलगाम कार

रेलिंग तोड़ते हुई पलटी बेलगाम कार
रामपुर से कटंगा के बीच देर रात हुआ हादसा

Jabalpur News। गोरखपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात रामपुर से कटंगा क्राॅसिंग की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिगस्त हो गई। हादसे के बाद कार का चालक घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उधर सुबह कार को पलटा देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस का कहना है कि इस घटना की कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।

जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 20 सीके 4119 का चालक देर रात रामपुर से कटंगा क्राॅसिंग की तरफ जा रहा था। कार की रफ्तार तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर बहकी और रेलिंग तोड़ती हुई कुलाटी खाकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर टिक गई। कार की टक्कर से जोरदार धमाका होने पर आसपास रहने वाले लोग घरों से निकल आये। क्षेत्रीय लोग जब तक कार के पास पहुँचे, चालक किसी तरह कार से बाहर निकल आया। इस बीच क्षेत्रीय लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुँची एम्बुलेंस से चालक को मेडिकल रवाना किया गया, उसे मामूली चोट होने पर प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया। उधर पुलिस का कहना है कि हादसे की रिपोर्ट करने कोई थाने नहीं पहुँचा है। नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया जा रहा है। चालक के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आगा चौक के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटी

इधर लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित आगा चौक के पास शनिवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त वहाँ से गुजर रहे राहगीरोंं में भगदड़ मच गई। इस हादसे में काई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्राॅली को सड़क से हटवाया गया, उसके बाद आवागमन सुचारु हो सका।

Created On :   17 Nov 2024 10:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story