- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेडिकल कॉलेज एक्सटेंशन बिल्डिंग में...
जबलपुर: मेडिकल कॉलेज एक्सटेंशन बिल्डिंग में शुरू हुआ नया वार्ड
- स्त्री रोग विभाग में बढ़े 36 नए बेड
- मरीजों को मिलेगी राहत
- वार्ड का उद्घाटन पुराने वार्ड में भर्ती एक प्रसूता के हाथों कराया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक्सटेंशन भवन में गुरुवार को मरीजों के लिए 1 वार्ड शुरू हो गया। यह वार्ड स्त्री रोग विभाग के अंतर्गत होगा, जिसमें 36 नए बेड उपलब्ध होंगे। गुरुवार को नए वार्ड का उद्घाटन पुराने वार्ड में भर्ती एक प्रसूता के हाथों कराया गया।
इस मौके पर भोपाल से आए डिप्टी सेक्रेटरी केके दुबे, डीन डॉ. गीता गुइन, गायनिक विभाग की एचओडी डॉ. कविता एन सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविन्द शर्मा उपस्थित रहे। नया वार्ड शुरू होने के बाद मरीजों के लिए ज्यादा बेड उपलब्ध होंगे और फ्लोर बेड लगाने की नौबत नहीं आएगी। बता दें कि प्रबंधन की तैयारी एक्सटेंशन बिल्डिंग के 6 वार्ड शुरू करने की है, इनमें एक शुरू हो गया है। वार्डों में जरूरी बेड और उपकरण स्थापित हो चुके हैं, फिलहाल मैन पॉवर मिलने का इंतजार है।
स्टाफ की स्वीकृति होते ही मेडिसिन, सर्जरी, पीडियाट्रिक और ऑर्थो समेत दूसरे वार्ड भी शुरू हो जाएँगे। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के एक्सटेंशन के चलते ही एमबीबीएस की 100 सीटों में बढ़ोत्तरी की गई है। संभाग के सभी जिलों से बड़ी संख्या में मरीज मेडिकल कॉलेज आते हैं, ऐसे में नए वार्ड शुरू होने और सीटों में बढ़ोत्तरी होने से मरीजों को राहत मिलेगी। प्रबंधन ने बीते माह एक्सटेंशन बिल्डिंग में विभिन्न वार्डों के लिए जरूरी अतिरिक्त नर्सिंग स्टाफ के लिए शासन को प्रपोजल भी भेजा है।
Created On :   5 Jan 2024 1:46 PM IST