- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिला अस्पताल में वाहन प्रबंधन को...
जबलपुर: जिला अस्पताल में वाहन प्रबंधन को लेकर देखने मिल रही लापरवाही
- परिसर में हफ्तों से खड़े निजी वाहन
- बेतरतीब खड़े चौपहिया वाहन बढ़ा रहे परेशानी
- मरीजाें के सामने पार्किंग की समस्या
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जिला अस्पताल विक्टोरिया में वाहन प्रबंधन को लेकर लापरवाही देखने मिल रही है। अस्पताल में रोजना सैकड़ों की संख्या में दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन आते हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए बाकायदा स्टैंड का ठेका भी दिया गया है, लेकिन स्टैंड संचालक का ध्यान ज्यादातर दो पहिया वाहनों पर ही रहता है।
चार पहिया वाहन जैसे कार आदि परिसर में कहीं भी पार्क हो रहे हैं, जबकि चार पहिया पार्किंग के लिए भी जगह निर्धारित की गई है। यहाँ तक कि चार पहिया वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग में कई वाहन हफ्तों से खड़े हैं।
लोगों का कहना है कि कुछ लोग इस पार्किंग का इस्तेमाल निजी उपयोग के लिए भी कर रहे हैं, इसलिए ऐसे वाहन बाकायदा कवर ढककर रखे गए हैं। इधर जगह न होने से मरीजों को अपने वाहन परिसर के अंदर खड़े करने पड़ रहे हैं।
नया भवन बनने के बाद दूर होगी समस्या
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के विस्तार के लिए बन रहे भवन का काम शुरू होने वाला है, जिसके चलते उस तरफ पार्किंग के लिए जगह नहीं बची है। मुख्य गेट के सामने पार्किंग का दबाव बढ़ रहा है, जिसके चलते परिसर के भीतर भी कई जगहों पर गाड़ियाँ खड़ी होने लगी हैं।
नया भवन बनने के बाद सुव्यवस्थित पार्किंग भी बनाई जानी है, जिसके बाद यह समस्या दूर होगी।
एम्बुलेंस पार्किंग में खड़ी हो रही कार
अस्पताल परिसर में चिकित्सकों, एम्बुलेंस एवं अन्य स्टाफ के लिए पार्किंग की जगह निर्धारित की गई है, इसके लिए साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं, लेकिन इनका पालन नहीं हो रहा है। एम्बुलेंस की पार्किंग में चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े हो रहे हैं और जहाँ पार्किंग नहीं है, वहाँ एम्बुेंलस खड़ी हो रही हैं। कई बार तो डॉक्टरों के लिए निर्धारित जगह पर भी लोग दो पहिया वाहन खड़े कर देते हैं।
नया अस्पताल बन रहा है, इसलिए पीछे की पार्किंग फिलहाल बंद हो गई है। सामने की पार्किंग पर प्रेशर आ रहा है।
पार्किंग में खड़े बाहरी लोगों के निजी वाहनों पर पूर्व में भी कार्रवाई गई है, अगर ऐसा फिर हो रहा है तो फिर से कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. मनीष मिश्रा, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल
Created On :   18 Jan 2024 2:15 PM IST