- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिल्ली से आई एनसीईआरटी की टीम, दो...
जबलपुर: दिल्ली से आई एनसीईआरटी की टीम, दो बुक सेलर्स के यहाँ मिला नकली किताबों का जखीरा
- विनय पुस्तक सदन और सेंट्रल बुक डिपो पर मारा छापा
- 1 हजार से अधिक किताबें जब्त, थाने में दर्ज हुआ मामला
- नया बाजार में दबिश देते हुए दोनों दुकानों से लगभग 1 हजार नकली एनसीईआरटी की किताबें जब्त की गईं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन एनसीईआरटी दिल्ली के अधिकारियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को शहर के दो बुक-सेलर्स पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दोनों बुक-सेलर्स से करीब 1 हजार से अधिक नकली किताबें बरामद की गईं।
प्रारम्भिक जाँच के बाद दोनों बुक-सेलर्स के खिलाफ लार्डगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली से आए एनसीईआरटी के सदस्यों ने पहले तो अभिभावक बनकर किताबें खरीदीं और जब उन्होंने देखा कि किताबें नकली हैं तो जानकारी पुलिस अधीक्षक से साझा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से भूपेन्द्र सिंह ने शिकायत की कि वह एनसीईआरटी नई दिल्ली में बिजनेस मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। एनसीईआरटी की नकली पुस्तकें जबलपुर शहर में बेचे जाने संबंधी सूचना एनसीईआरटी मुख्यालय नई दिल्ली में प्राप्त होने पर सक्षम अधिकारी के रूप में उन्हें एवं दीपक जायसवाल सहायक उत्पादन अधिकारी को सत्यापन हेतु एवं सूचना सही पाए जाने पर संबंधित थाने में दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने हेतु अधिकृत किया गया है।
उनकी टीम ने 2 मई की शाम नया बाजार स्थित सेंट्रल बुक डिपो एवं विनय पुस्तक सदन 157 नया बाजार से कक्षा 9वीं की कुछ एनसीईआरटी की किताबें खरीदीं। जाँच करने पर ये किताबें नकली पाई गईं। इस प्रकार उक्त दोनों दुकान के संचालकों द्वारा सरकार को वित्तीय नुकसान पहुँचाते हुए विद्यार्थियों को नकली किताबें बेचकर धोखाधड़ी की जा रही है।
फिर हुई छापामार कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने का आदेश दिया गया। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लार्डगंज हरिकिशन आटनेरे, चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया एवं उप निरीक्षक लेखराम नादोनिया के नेतृत्व में एनसीईआरटी की टीम को साथ लेकर संयुक्त रूप से नया बाजार स्थित सेंट्रल बुक डिपो एवं विनय पुस्तक सदन 157 नया बाजार में दबिश देते हुए दोनों दुकानों से लगभग 1 हजार नकली एनसीईआरटी की किताबें जब्त की गईं।
धारा 420 के तहत दर्ज हुआ मामला
सेंट्रल बुक डिपो के संचालक तनिष्क चौरसिया उम्र 23 वर्ष निवासी प्रेम नगर रेलवे काॅलोनी के पास एवं विनय पुस्तक सदन के संचालक मनोज गुप्ता उम्र 56 वर्ष निवासी दया नगर यादव काॅलोनी लार्डगंज द्वारा एनसीईआरटी की नकली किताबें बेचकर शासन को आर्थिक नुकसान पहुँचाते हुए स्वयं सदोष लाभ अर्जित करना एवं विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी करना पाए जाने पर धारा 63, 65 काॅपीराइट एक्ट तथा धारा 420 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त नकली किताबें कहाँ से और कैसे प्राप्त कीं के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
Created On :   4 May 2024 12:06 PM GMT