- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नेजल एंडोस्कोपी से रोका दिमाग में...
जबलपुर: नेजल एंडोस्कोपी से रोका दिमाग में पानी का रिसाव
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
दिमाग में पानी के रिसाव से पीड़ित एक 55 वर्षीय महिला को न्यूरो एंडोस्कोपी तकनीक का उपयोग कर चिकित्सकों ने राहत दी। गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में न्यूरो एंडोस्कोपी फेलाेशिप प्रोग्राम के तीसरे दिन 4 जटिल सर्जरी दूरबीन पद्धति से की गईं। 55 वर्षीय महिला के अलावा सायटिका की समस्या से पीड़ित 2 महिलाओं (40 एवं 45 वर्षीय) और मिर्गी की समस्या से पीड़ित एक 18 वर्षीय युवती का ऑपरेशन किया गया। इसके अलावा वर्कशॉप में ट्रेनिंग के लिए आए प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल मॉडल पर ट्रेनिंग दी गई। वर्कशाॅप में इटली, नेपाल समेत देश के विभिन्न हिस्सों से चिकित्सक शामिल हो रहे हैं। ऑपरेशन कर रही टीम में वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. वायआर यादव, प्रो. नारायण स्वामी, प्रो. विजय परिहार, प्रो. शैलेंद्र रात्रे, डॉ. मल्लिका सिन्हा, डॉ. जितिन बजाज, डॉ. केतन हेडाऊ, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. जयंत पाटीदार के साथ एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अपर्णा तामस्कर, डॉ. मीना सिंह, डॉ. अनिवेश जैन, डॉ. रीतिका धुर्वे, डॉ. क्रिस आदि शामिल रहे। वर्कशॉप में आज शुक्रवार को कैडेवर ट्रेनिंग दी जाएगी।
Created On :   6 Oct 2023 2:15 PM IST