ननि ठेकेदार ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारी, मौत

गोहलपुर के बधैया मोहल्ला में घटना से सनसनी, सुसाइड नोट में तनाव का जिक्र, पुलिस ने शुरू की जाँच

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित बधैया मोहल्ला निवासी 56 वर्षीय नगर निगम के सफाई ठेकेदार भगवान सिंह ठाकुर ने गुरुवार सुबह अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। आसपास सनसनी फैल गई। परिवार से जुड़े सदस्यों ने बताया कि संबंधित एजेंसी द्वारा समय पर बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसी के तनाव में भगवान सिंह ने आत्मघाती कदम उठाया है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें घटना के कारणों का जिक्र है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है।

इस संबंध में टीआई राजपाल बघेल ने बताया कि ठेकेदार भगवान सिंह, उनकी पत्नी अनीता व परिवार के सदस्य घर पर थे। सुबह 10 बजे के करीब भगवान सिंह अपने कमरे में गए और अपनी लाइसेंसी बंदूक माथे में रखकर फायर कर दिया। आवाज सुनकर पत्नी व परिवार के सदस्य उनके कमरे में पहुँचे तो देखा कि वे खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े थे और पास ही उनकी बंदूक पड़ी हुई थी। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना थाने में दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए रवाना किया। जाँच के दौरान मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसे जाँच में लिया गया है। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी।

बेटे के इलाज व बेटी के विवाह की थी चिंता

पुलिस के अनुसार जाँच के दौरान परिजनों व करीबियों ने बताया कि मृतक भगवान सिंह का बेटा शिवा लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित है, उसे इलाज के लिए 14 जनवरी को अहमदाबाद ले जाना था। वहीं 18 फरवरी को बेटी की शादी होनी थी, घर पर शादी की तैयारियाँ शुरू हो गयी थीं और शादी के कार्ड भी प्रिंट होकर आ गए थे। इसके लिए व्यवस्थाओं को लेकर वे चिंतित थे। इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में हैं।

रुका हुआ है लाखों का भुगतान

परिजनों ने बताया कि भगवान सिंह ननि में अपने पार्टनर धीरेंद्र दीवान के साथ सफाई ठेका का काम करते थे। उनके द्वारा काम किए जाने के बाद करीब 70 लाख का भुगतान ननि में रुका हुआ है। भुगतान को लेकर वे निगम आयुक्त से मिले थे और उन्होंने भुगतान करने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद भुगतान नहीं होने के कारण वे परेशान थे।

सुसाइड नोट से खुलेगा राज

जाँच के दौरान पुलिस को मृतक के द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट मिला। जिसे जब्त कर जाँच में लिया गया है। सुसाइड नोट में कई बातों का जिक्र है, वहीं ननि के कुछ अधिकारियों पर परेशान करने के आरोप भी लगाए गए हैं। सुसाइड नोट की जाँच में मौत के कारणों का राज खुलेगा।

Created On :   11 Jan 2024 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story