जबलपुर: वोटर लिस्ट से नाम गायब, कुछ के बूथ बदले, कहीं पहुँचे तो पता चला कि कोई और कर गया मतदान

वोटर लिस्ट से नाम गायब, कुछ के बूथ बदले, कहीं पहुँचे तो पता चला कि कोई और कर गया मतदान
अलग-अलग विधानसभाओं में कई तरह के मसले, कुछ मतदाताओं ने दर्ज कराई आपत्ति

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जिले की मतदाता सूची में वैसे तो 3479 वोटर नए जोड़े गए लेकिन शुक्रवार को जब वोट डालने की घड़ी आई तो कई मतदाताओं के नाम गायब मिले। इसके अलावा कुछ बूथों में ऐसे मामले भी सामने आई जिसमें मतदाता के पहुँचने से पहले ही कोई और वोट डाल कर चला गया। ऐसे में टेंडर वोट का सहारा लिया गया।

बूथ में पता चला पहले ही कोई और डाल गया वोट

विस क्षेत्र के महात्मा गांधी वार्ड दीक्षितपुरा स्थित नवीन बालक शाला में जब आरती मनीष केशरवानी वोट डालने पहुँचीं तो पता चला कि उनके नाम का वोट डाला जा चुका है। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने दावा लेकर महिला से टेंडर वोट डलवाया।

पूरा गाँव ही लिस्ट से गायब

सबसे ज्यादा शिकायतें वोटर लिस्ट में नाम न होने की रहीं। जानकारी के अनुसार पनागर के घाना में पूरे गाँव के करीब 1500 मतदाताओं के नाम गायब हो गए थे, इसे लेकर भारी विवाद भी हुआ। इसके अलावा मढ़ई से 800 तथा सुहागी क्षेत्र से 350 मतदाताओं के नाम लिस्ट में शामिल ही नहीं रहे। मध्य विधानसभा के तकरीबन एक दर्जन बूथों में तकरीबन 300 वोटर सूची में शामिल नहीं हो पाए। यहाँ भी मतदाताओं ने शिकायत दर्ज कराई।

Created On :   18 Nov 2023 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story