जबलपुर: नगर निगम की पार्किंग व्यवस्था बनी आफत, चल रही मनमानी, क्षेत्रीय नागरिक भी हो रहे परेशान

नगर निगम की पार्किंग व्यवस्था बनी आफत, चल रही मनमानी, क्षेत्रीय नागरिक भी हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पार्किंग की समस्या से जूझ रहे शहर में श्रीनाथ तलैया की पार्किंग की व्यवस्था ही आम नागरिकों के लिए आफत बन गई है। यहाँ पर पार्किंग ठेकेदार द्वारा बाहर से आने वाले लोगों से खुलेआम ज्यादा व अवैध वसूली की जा रही है। हालत यह है कि क्षेत्रीय नागरिकों से भी पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने के लिए जबरिया शुल्क वसूली की जा रही है। शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम ने 15 दिन पहले श्रीनाथ की तलैया में 11 लाख रुपए में पार्किंग का ठेका दिया है। नगर निगम की ओर से दोपहिया वाहनों के लिए 5 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपए दर तय की गई है। श्रीनाथ की तलैया में पार्किंग का ठेका होते ही क्षेत्रीय नागरिकों को लगा कि अब क्षेत्र में पार्किंग की समस्या हल हो जाएगी। वाहनों की व्यवस्थित तरीके से पार्किंग होगी, जिससे क्षेत्र में जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि ठेकेदार ने पहले दिन से दोपहिया वाहनों से 20 रुपए और चारपहिया वाहनों से 30 रुपए की वसूली शुरू कर दी है। इससे आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। पार्किंग का ठेका संचालन करने वाले आम लोगों से मारपीट करने पर उतारू हो रहे हैं।

घरों के सामने खड़े किए जा रहे वाहन

श्रीनाथ की तलैया के चारों तरफ लोग रहते हैं। पार्किंग ठेकेदार ने लोगों के घरों के सामने चार पहिया वाहनों की पार्किंग कराना शुरू कर दी है। इससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। शिकायत करने पर ठेकेदार द्वारा वाद-विवाद किया जा रहा है।

रहवासियों से भी तीन गुना वसूली

श्रीनाथ की तलैया के आसपास रहने वाले नागरिक अपने वाहन श्रीनाथ की तलैया स्थित पार्किंग में खड़े करते हैं। पूर्व में क्षेत्रीय नागरिक ठेकेदार को पार्किंग के लिए 150 रुपए प्रतिमाह देते थे। नए ठेकेदार ने मनमाने तरीके से पार्किंग शुल्क तीन गुना से अधिक यानी 500 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। जो लोग 500 रुपए देने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं उनके वाहन पार्किंग स्थल से बाहर किए जा रहे हैं।

नगर निगम ने श्रीनाथ की तलैया में वाहन पार्किंग का ठेका दिया है। यदि कोई नागरिक पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायत करता है तो ठेकेदार के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

-दिनेश प्रताप सिंह, बाजार अधीक्षक, नगर निगम

Created On :   19 Dec 2023 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story