- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इस सड़क को बनाने के बाद भूल गया नगर...
जबलपुर: इस सड़क को बनाने के बाद भूल गया नगर निगम
- शास्त्री ब्रिज से लेकर रसल चौक सीमा तक दोनों हिस्सों में सीमेण्ट सड़क की कई जगह हालत पस्त
- गड्ढों के साथ पैनल क्रैक
- उभरी गिट्टियाँ और फटी दरारें
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम ने बीते कुछ सालों में जहाँ भी सीमेण्टेड सड़क बनाई हैं, उनकी ऊपरी परत घटिया क्वाॅलिटी की वजह से कुछ महीनों में दम तोड़ देती है। इन्हीं सड़कों में से एक शास्त्री ब्रिज चौक से रसल चौक की सीमा तक बनाई गई सीमेण्ट सड़क है। यह सड़क कई हिस्सों में जगह-जगह गड्ढे, दरारें, पैनल क्रैक और राइडिंग क्वाॅलिटी में एकदम बदतर हो चुकी है। सड़क निर्माण के कुछ माह बाद से ही सुधार माँग रही है, लेकिन नगर निगम ने बीते एक दशक में इसमें कभी क्वाॅलिटी सुधारने पर वर्क नहीं किया।
अब हालात ऐसे हैं कि पूरी सड़क कायदे से चलने लायक नहीं बची है। वाहन इससे गुजरते समय आवाज ज्यादा करता है। कई जगह तो उभरी गिट्टियाँ दर्शाती हैं कि किस हद तक इस सड़क को बनाते समय इंजीनियरों ने अनदेखी की है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि शहर की यह प्रमुख सड़क है और अब इसको नगर निगम को हर हाल में दुरुस्त करना चाहिए। न तो सड़क की हालत बेहतर है, न किसी तरह से इसमें मार्किंग के साथ अन्य मापदण्डों पर ध्यान दिया गया है।
यहाँ हालत ज्यादा खराब
भँवरताल पार्क के हिस्से की ओर तो सड़क पर इस तरह ऊपरी परत निकल चुकी है कि यहाँ पर वाहन उछलता है, साथ ही उभरी सीमेण्ट सड़क की गिट्टियाँ टायर को पंक्चर कर रही हैं। इसी हिस्से में कल्चरल स्ट्रीट की ओर जो सड़क जाती है, उस पर भी चलने के दौरान जनता खासी परेशान है। कल्चरल स्ट्रीट के एक हिस्से में चार पहिया वाहन तो निकल ही नहीं सकता है, ऐसे हालात हो चुके हैं। इस पूरे एरिया में जितनी भी सीमेण्टेड सड़कें हैं, वे लंबे समय से सुधार माँग रही हैं।
Created On :   8 Jan 2024 2:38 PM IST