जबलपुर: निगमायुक्त ने रात में किया निरीक्षण, आगा चौक ट्रांसफर स्टेशन को भी देखा

निगमायुक्त ने रात में किया निरीक्षण, आगा चौक ट्रांसफर स्टेशन को भी देखा
  • नाइट स्वीपिंग, अलाव, रैन-बसेरा को किया चेक
  • मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों की सफाई रात्रि की पाली में ही कराई जाए
  • सफाई से संबंधित सिस्टम को पारदर्शी बनाया जाए

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। निगमायुक्त प्रीति यादव ने रात के समय नाइट स्वीपिंग, अलाव, रैन-बसेरा और स्ट्रीट लाइटों को चेक किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार लाने हेतु निर्देश जारी किए। निगमायुक्त ने कहा कि मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों की सफाई रात्रि की पाली में ही कराई जाए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि वर्तमान में शीतलहर चल रही है। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के साथ रैन-बसेरों में व्यवस्थाएँ दुरुस्त रहनी चाहिए। निगमायुक्त ने सुबह के समय तीन पत्ती, आगा चौक, ट्रांसफर स्टेशन के निरीक्षण के अलावा रानीताल स्थित तालाब की सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि सफाई से संबंधित सिस्टम को पारदर्शी बनाया जाए। निरीक्षण के समय स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह और सहायक आयुक्त संभव अयाची मौजूद थे।

चंदन वन पार्क को चाइल्ड प्ले ग्राउंड बनाया जाएगा

निगमायुक्त प्रीति यादव ने चंदन वन पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चंदन वन पार्क को चाइल्ड प्ले ग्राउंड के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे बच्चों को खेलने के लिए एक अच्छी जगह मिल सकेगी। निगमायुक्त ने कठौंदा स्थित नगर निगम की नर्सरी को 15 दिन के भीतर व्यवस्थित करने का भी निर्देश दिया है।

इस मौके पर उद्यान विभाग के कार्यपालन यंत्री आदित्य शुक्ला और उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला मौजूद थे।

Created On :   11 Jan 2024 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story