जबलपुर: निरीक्षण के दौरान वार्डों में गंदगी देखकर भड़कीं निगमायुक्त

निरीक्षण के दौरान वार्डों में गंदगी देखकर भड़कीं निगमायुक्त
  • कंट्रोल एवं कमांड सेंटर से लिया कचरा गाड़ियों का लाइव स्टेटस
  • चार को थमाया नोटिस
  • कहा कि स्वच्छता के कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर| नवागत निगमायुक्त प्रीति यादव ने गुरुवार सुबह जब दमोह नाका, अधारताल और विजय नगर जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों का निरीक्षण किया, वार्डों में जगह-जगह गंदगी और कचरे का अंबार देखकर निगमायुक्त भड़क उठीं। निगमायुक्त ने मौके पर ही सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

इसके साथ ही विजय नगर जोन के संभागीय अधिकारी सुदीप पटेल और सीएसआई हर्षा पटेल, दमोह नाका जोन के संभागीय अधिकारी सत्येन्द्र चक्रवर्ती और सीएसआई रविन्द्र सिंह को नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण माँगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह निगमायुक्त श्रीमती यादव के निरीक्षण के दौरान जगह-जगह गंदगी पाई गई।

कई जगह कचरे के ढेर मिले। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम के सभी संभागीय अधिकारियों एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को कहा है कि सभी लोग वार्डों का भ्रमण करें और सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी कार्यों में पारदर्शिता लाएँ। इसके बाद निगमायुक्त दमोह नाका स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुँचीं। वहाँ पर उन्होंने कचरा गाड़ियों का लाइव स्टेटस देखा। निरीक्षण के दौरान संभागीय अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा और मुख्य स्वच्छता निरीक्षक विष्णुकांत दुबे मौजूद थे।

Created On :   5 Jan 2024 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story