- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सबसे ज्यादा रुझान बीएड में, बाकी के...
जबलपुर: सबसे ज्यादा रुझान बीएड में, बाकी के कोर्स हैं पीछे
- प्रदेश में 55 हजार के लिए रजिस्ट्रेशन, यह यूजी-पीजी के कोर्सों से ज्यादा
- अब तक जिले में 3638 फाॅर्मों का सत्यापन हो चुका है।
- 346 फाॅर्म करेक्शन के लिए भेजे गए हैं जिसका आज मंगलवार को अंतिम दिन रहेगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीएड को लेकर इस बार भी काफी ज्यादा क्रेज नजर आया है। गौर करने वाली बात यह है कि यूजी और पीजी कोर्स की तुलना में बीएड के रजिस्ट्रेशन ज्यादा हैं। जबलपुर में बीएड कॉलेज की संख्या 45 है।
इस तरह से देखा जाए तो कुल 4500 सीटों पर एडमिशन होंगे। एनसीटीई के कोर्सेस में बीएड को लेकर एक बार फिर से काफी रुझान दिखाई दिया है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले के 3638 अभ्यर्थियों का सत्यापन भी हो चुका है। जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद बाकी छात्रों को मौका मिलेगा।
प्रदेश में कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग के तहत बीएड के लिए 55 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। खास बात यह है कि यह रजिस्ट्रेशन फर्स्ट इयर के बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे कोर्सेस से कहीं ज्यादा हैं।
जानकारी के अनुसार पीजी में भी विभिन्न कोर्सेस के लिए अब तक सात हजार ही रजिस्ट्रेशन हुए हैं जबकि इसकी सीटें दो लाख से ज्यादा हैं। वहीं यूजी के लिए साढ़े 35 हजार रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं।
सत्यापन का आज अंतिम अवसर
बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड के प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सत्यापन में त्रुटि सुधार के लिए प्रथम चरण के सत्यापन का अंतिम अवसर है। प्रदेश स्तर पर सत्यापन कार्य तेजी से हो रहा है, जिले के अग्रणी शासकीय महाकौशल महाविद्यालय सहित जिले के अन्य शासकीय कॉलेजों में अब तक 3638 फाॅर्म का सत्यापन हो गया है।
इस वर्ष बीपीएड, एमपीएड के प्रवेश के लिए फाॅर्म के सत्यापन की जिम्मेदारी जिले के शा. अग्रणी महाविद्यालय को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार प्रवेश के लिए छात्रों को खेलकूद के प्रमाण-पत्रों में छूट का लाभ मिलेगा।
पहले चरण की प्रवेश सूची 21 तारीख को जारी होगी जिनका प्रवेश शुल्क जमा करने की तारीख 25 तारीख रहेगी। इसके बाद दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन 21 मई से शुरू होगा।
70 फीसदी सीटें भरने के आसार
काउंसलिंग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस बार पहले ही राउंड में कुल सीटों के 93 फीसदी सीटों पर रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। पिछले साल 50 प्रतिशत से भी कम रजिस्ट्रेशन हुए थे। ऐसे में इस बार बीएड की 70 फीसदी सीटें पहले ही राउंड में भर सकती हैं।
3638 फॉर्मों का सत्यापन
महाकौशल कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में सत्यापन चल रहा है, अब तक जिले में 3638 फाॅर्मों का सत्यापन हो चुका है। 346 फाॅर्म करेक्शन के लिए भेजे गए हैं जिसका आज मंगलवार को अंतिम दिन रहेगा।
- प्रो. एसी तिवारी, प्राचार्य, महाकौशल कॉलेज
Created On :   14 May 2024 3:02 PM IST