जबलपुर: हर तरफ मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा बीमारियों का खतरा

हर तरफ मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा बीमारियों का खतरा
  • शाम होते ही घराें पर करते हैं हमला, नहीं हो रहा फॉगिंग और दवाओं का असर
  • मच्छरों पर न तो फॉगिंग और न ही दवा के छिड़काव का असर हो रहा है।
  • शाम होते ही इनका हमला घरों की ओर हो रहा है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मौसम परिवर्तन के साथ ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। शहर का शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा जहाँ मच्छर न हों। शाम होते ही इनका हमला घरों की ओर हो रहा है।

स्थिति यह है कि मच्छर भगाने के लिए घरों पर उपयाेग किए जाने वाले लिक्विड, क्वाॅइल और अगरबत्तियाँ भी बेअसर साबित हो रही हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा मच्छरों के खात्मे को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहे हैं। नालियों और गार्डन की सफाई में भी लापरवाही बरती जा रही है। जिसके चलते बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो रहा है।

मच्छरों पर न तो फॉगिंग और न ही दवा के छिड़काव का असर हो रहा है। इनके प्रकोप को देखते हुए सोमवार से ही नगर निगम ने पोर्टेबल फॉगिंग मशीनें प्रत्येक जोन में भेजनी शुरू की हैं। वहीं दवा छिड़काव के लिए 7 टीमों ने मोर्चा संभाला है।

Created On :   2 April 2024 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story