आधा दर्जन से ज्यादा परीक्षाएँ चल रहीं, उड़नदस्ता का पता नहीं

आधा दर्जन से ज्यादा परीक्षाएँ चल रहीं, उड़नदस्ता का पता नहीं
जानकारी के अनुसार एलएलबी की परीक्षा के दौरान सेंटर में विवाद की स्थिति बनी थी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की इस समय आधा दर्जन से ज्यादा परीक्षाएँ चल रही हैं। इन परीक्षाओं के लिए 15 से ज्यादा सेंटर बनाये गये हैं जिसमें साढ़े 3 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षाएँ दे रहे हैं। इन परीक्षाओं के लिए हर साल उड़नदस्ता दलों का गठन किया जाता है लेकिन इस बार उड़नदस्ता दल का पता ही नहीं है। परीक्षाओं में सुरक्षा को लेकर भी कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं जिससे आये दिन विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। जानकारी के अनुसार एलएलबी की परीक्षा के दौरान सेंटर में विवाद की स्थिति बनी थी। वहीं रादुविवि की परीक्षा नियंत्रक रश्मि टंडन का कहना है कि परीक्षाएँ शांतिपूर्ण ढंग से हो रही हैं। कुछ जगह से शिकायतें जरूर मिल रही हैं उस पर कार्रवाई की जाएगी। उड़नदस्ता दलों का नये सिरे से गठन नहीं किया गया है। जो दल पहले बना था उसे ही जिम्मेदारी दी गई है। जानकारी मिली है कि वह भी कहीं नहीं जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रार से बात की जाएगी, ताकि परीक्षाओं में किसी तरह की परेशानी न आये।

Created On :   23 Aug 2023 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story