विस्फोट मामला: कबाड़खाने से 30 एमएम के एक हजार से अधिक, 125 एमएम बमों के 4 खोखे जब्त

कबाड़खाने से 30 एमएम के एक हजार से अधिक, 125 एमएम बमों के 4 खोखे जब्त
  • सीओडी की टीम करेगी नष्टीकरण की कार्रवाई, शमीम अब तक फरार
  • कबाड़खाने की जाँच के दौरान 125 एमएम के अलावा 30 एमएम के दो हजार से अधिक खोल मिले थे।
  • सीओडी की टीम स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ कबाड़खाना पहुँची थी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में खजरी-खिरिया बायपास स्थित शमीम कबाड़ी के कबाड़खाने में विगत 25 अप्रैल को विस्फोट हुआ था। इस मामले में सोमवार को सेंट्रल ऑर्डिनेंस फैक्ट्री-सीओडी की टीम कबाड़खाने पहुँची और पुलिस की मौजूदगी में कबाड़ से बमों के खोखों का जखीरा जब्त किया गया।

टीम द्वारा कबाड़खाने से 30 एमएम बम के एक हजार से अधिक व 125 एमएम बम के 4 खोखे जब्त किए हैं। जब्त किए गये विस्फोटक स्क्रैप का नष्टीकरण किया जाएगा।

ज्ञात हो कि कबाड़खाने में विस्फोट के बाद एनएसजी का बम निरोधक दस्ता यहाँ पहुँचा था। उसके द्वारा कबाड़खाने में चप्पे-चप्पे की जाँच की गयी थी। जाँच उपरांत कबाड़खाने से जब्त किए गये बमाें के खोखों को नष्ट करने की कार्रवाई की गयी।

एनएसजी द्वारा करीब साढ़े 3 सौ छोेटे-बड़े बमों के खोखों का नष्टीकरण किया गया था। यह पूरी कार्रवाई कबाड़खाने में ही हुई थी, इसके लिए करीब 75 विस्फोट कर बमों के खाेखों को नष्ट किया गया था। वहीं कबाड़ में मिले कुछ बम व बारूद के सैंपल को अपने साथ ले गयी थी, जिसकी जाँच दिल्ली स्थित एनएसजी लैब में की जानी है।

जताई थी विस्फोट की आशंका

जानकारी के अनुसार कबाड़खाने की जाँच के दौरान 125 एमएम के अलावा 30 एमएम के दो हजार से अधिक खोल मिले थे। इनमें विस्फोट की आशंका नजर आने पर एनएसजी टीम द्वारा आयुध निर्माणियों की मदद से पुलिस को इन खोखों को नष्ट कराने के लिए कहा था।

उसी के चलते सोमवार की सुबह सीओडी की टीम स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ कबाड़खाना पहुँची थी।

बरेला फायरिंग रेंज में होगा नष्टीकरण

जानकारों के अनुसार सीओडी की फायरिंग रेंज बरेला में है। इस रेंज में बमों काे निष्क्रिय करने की प्रक्रिया की जाती है। सीओडी टीम द्वारा कबाड़ से जब्त किए गये बमों के खोखों को इसी फायरिंग रेंज में नष्ट किया जाएगा।

जाँच टीम द्वारा सोमवार को कबाड़खाने से की गयी जब्ती की कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है, मंगलवार को भी कबाड़खाने से कुछ और खोखों को जब्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।

नहीं पकड़ में आया शमीम कबाड़ी

कबाड़खाने में हुए विस्फोट के बाद गिरफ्तारी के डर से शमीम कबाड़ी फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था, उसके बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

ज्ञात हो कि इस मामले में शमीम कबाड़ी के पुत्र फहीम और पार्टनर सुल्तान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Created On :   14 May 2024 12:48 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story