जबलपुर: जिले के 9 सेंटराें में बैठेंगे 7 हजार से ज्यादा छात्र

जिले के 9 सेंटराें में बैठेंगे 7 हजार से ज्यादा छात्र
  • सप्लीमेंट्री की तैयारियाँ शुरू, हर ब्लॉक में बनाए गए परीक्षा केंद्र
  • परीक्षा के लिए केंद्र प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
  • कॉलेजों में नया सत्र एक जुलाई से शुरू होगा, जबकि रिजल्ट बाद में घोषित होगा।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है। 8 जून से परीक्षाओं की शुरुआत होगी। खास बात यह है कि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर ब्लॉक में केंद्र बनाए गए हैं।

जिले में तकरीबन 7 हजार से ज्यादा छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए जिला शिक्षा विभाग पूरी रफ्तार के साथ तैयारियों में जुट गया है। जिले में कुल 9 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए केंद्र प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

पेपर पहले से ही सेट-

मंडल ने दोनों कक्षाओं के लिए पेपर मुख्य परीक्षा के लिए तैयार किए गए प्रश्नपत्रों के सेट के साथ ही तैयार किया था।

जानकारों का कहना है कि मुख्य परीक्षा के लिए पेपर के पाँच सेट तैयार हुए जिनमें से एक सेट मेन एग्जाम में उपयोग कर लिया गया। बाकी के बचे सैट में से ही प्रश्न पत्रों का इस्तेमाल पूरक परीक्षा में किया जाएगा।

प्रोविजनल एडमिशन मिलेगा-

इधर, उच्च शिक्षा विभाग की कॉलेजों में चल रही एडमिशन की प्रक्रिया के तहत 12वीं के विद्यार्थियों को फर्स्ट ईयर में प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा।

इसके बाद अगर छात्र सप्लीमेंट्री की परीक्षा में पास हो गए तो उनका एडमिशन पक्का माना जाएगा। कॉलेजों में नया सत्र एक जुलाई से शुरू होगा, जबकि रिजल्ट बाद में घोषित होगा।

सुबह 8 बजे से होंगी परीक्षाएँ-

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाएँ सुबह 8 से 11 बजे तक आयोजित की जाएँगी। 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा 8 जून को आयोजित होगी। 10वीं की परीक्षा 10 से 20 जून तक होगी।

Created On :   27 May 2024 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story