सोलर रूफटॉप: 12 हजार से अधिक घर चिन्हित, 19 हजार का तय हुआ टारगेट

12 हजार से अधिक घर चिन्हित, 19 हजार का तय हुआ टारगेट
  • बिजली कंपनी के सिटी सर्किल में किया जा रहा उपभोक्ताओं का सर्वे
  • अभी तक करीब 12 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को चिन्हित किया जा चुका है।
  • निम्न श्रेणी के घरेलू कनेक्शनों को छोड़कर कमर्शियल एवं इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को भी छूट प्रदान नहीं की जाती है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिटी सर्किल में सोलर बिजली को बढ़ावा देने हेतु उपभोक्ताओं का सर्वे किया जा रहा है। इस कार्य में तेजी से काम किया जा रहा है।

कंपनी द्वारा शहर में करीब 19 हजार से अधिक उपभाेक्ताओं के घरों में सोलर कनेक्शन दिए जाने का टारगेट रखा गया है। इसमें अभी तक करीब 12 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को चिन्हित किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी द्वारा सोलर ऊर्जा के उपयोग के प्रति शहर में सभी प्रकार के बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है। कंपनी द्वारा सोलर कनेक्शन के स्वीकृति नियम सरल बनाए जाने के बाद लोगों का उत्साह दोगुना हो गया है।

बताया जाता है कि अभी तक निम्नदाब श्रेणी के लिए 2062 से अधिक सोलर कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही 11 केवी के 45 एवं 33 केवी के 12 सोलर कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

एचटी कनेक्शन में नहीं मिलती छूट

जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी द्वारा सोलर रूफटॉप के लिए उच्चदाब श्रेणी के कनेक्शन के लिए किसी भी तरह की सब्सिडी अथवा छूट प्रदाय नहीं की जा रही है। इसके साथ ही निम्न श्रेणी के घरेलू कनेक्शनों को छोड़कर कमर्शियल एवं इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को भी छूट प्रदान नहीं की जाती है।

इसके बावजूद इस श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा सोलर रूफटॉप कनेक्शन लेने में उत्साह देखा जा रहा है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट पर अधिकृत वेण्डर की सूची दी गई है कोई भी व्यक्ति संबंधित वेण्डर से ही अपने यहाँ सोलर रूफटॉप लगवा सकता है। नए कनेक्शन के लिए अब पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी ने नियमों को सरल किया है।

10 किलोवॉट तक के कनेक्शनों की स्वीकृति आवेदन करने के पश्चात तत्काल मिल रही है। साथ ही अधिक भार के कनेक्शन भी बिना किसी विलंब के सक्षम अधिकारी द्वारा तत्काल स्वीकृत किए जा रहे हैं।

इंजी. संजय अरोरा, अधीक्षण यंत्री सिटी सर्किल

Created On :   7 May 2024 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story