- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेडिकल में सुबह हुई मॉक ड्रिल शाम...
जबलपुर: मेडिकल में सुबह हुई मॉक ड्रिल शाम को एम्बुलेंस में लगी आग
- नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुँची, कारण अज्ञात
- 108 एम्बुलेंस सर्विसेज को-ऑर्डिनेटर को सीएमएचओ के माध्यम से सूचना दे दी गई है।
- मेडिकल के सुरक्षा कर्मी अग्निशमक यंत्रों के साथ मौके पर पहुँचे
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की सुबह अग्निदुर्घटना की स्थिति में बचाव हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ और स्टाफ को नगर निगम की टीम द्वारा ट्रेनिंग दी गई।
इसके कुछ घंटों के बाद ही शाम को परिसर में खड़ी 108 एम्बुेंलस भीषण आग की चपेट में आ गई। थोड़ी ही देर में आग ने एम्बुलेंस को कब्जे में ले लिया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, तब तक एम्बुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी। घटना में किसी तरह की जनहानि होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे की है। दमोह से आई 108 एम्बुलेंस मरीज को छोड़ने के बाद डीन ऑफिस के नजदीक पार्किंग में खड़ी थी। गाड़ी में ड्राइवर के अलावा दो अन्य लोग भी थे।
धुआँ उठते ही सभी बाहर निकले और गाड़ी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग तेजी से बढ़ी। मेडिकल के सुरक्षा कर्मी अग्निशमक यंत्रों के साथ मौके पर पहुँचे, लेकिन आग विकराल होती गई। तब तक दमकल विभाग को सूचना दी जा चुकी थी।
कुछ ही देर में दमकल विभाग की गाड़ी पहुँची और आग को बुझाया गया। आग लगने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से अधिष्ठाता डॉ. नवनीत सक्सेना, अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा के साथ अन्य डॉक्टर्स भी मौके पर पहुँच गए।
अधीक्षक डॉ. शर्मा ने बताया कि आग लगने का कारण अज्ञात है। 108 एम्बुलेंस सर्विसेज को-ऑर्डिनेटर को सीएमएचओ के माध्यम से सूचना दे दी गई है।
Created On :   1 Jun 2024 4:26 PM IST