जबलपुर: बीच चौराहे बंद हुई मिक्सर मशीन, लगा जाम

बीच चौराहे बंद हुई मिक्सर मशीन, लगा जाम
  • शास्त्री ब्रिज स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने वाले वाहन चालक हुए परेशान
  • फ्लाईओवर निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन शास्त्री ब्रिज से होकर शहर की ओर आ रही थी।
  • नगर निगम, यातायात पुलिस एवं संबंधित कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुँचे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में चल रहे विकास कार्यों के बीच जिम्मेदारों की लापरवाही से आम नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ गुरुवार की शाम उस वक्त हुआ जब एक भारी-भरकम मिक्सर मशीन शास्त्री ब्रिज चौक पर खराब होकर रुक गई।

इससे ट्रैफिक सिग्नल पर रुक रहे वाहन चालकों को हरी और लाल बत्ती ठीक से नजर नहीं आ रही थी और इसी कारण कई बार यहाँ जाम भी लगता रहा। जानकारों की मानें तो मदन महल क्षेत्र में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन शास्त्री ब्रिज से होकर शहर की ओर आ रही थी।

इसी बीच उसमें तकनीकी खामियाँ आ गईं और कई बार कोशिश करने के बावजूद ड्राइवर उसे चालू नहीं कर सका।

रेड सिग्नल होते ही लगता रहा जाम

मिक्सर मशीन के बीच रास्ते में बंद होने के कारण शास्त्री ब्रिज चौक पर चारों ओर से आने वाले वाहन चालक ठीक से आवागमन नहीं कर पा रहे थे। इतना ही नहीं रेड सिग्नल पर रुकने वाले लोगों को हरी बत्ती होने पर वह ठीक से नहीं दिखाई दे रही थी और इसी कारण थोड़ी-थोड़ी देर में यहाँ जाम लगता रहा।

नगर निगम, यातायात पुलिस एवं संबंधित कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुँचे और उन्होंने उक्त मशीन को यहाँ से अलग करवाया। लेकिन कुछ दूरी पर जाने के बाद मशीन फिर से बंद हो गई और देर रात्रि तक उसे यहाँ से अलग नहीं किया जा सका।

इस बीच क्षेत्रीय जन राजेश प्रजापति, दिलीप रैकवार, हरिराम भट्ट, अनूप साहनी एवं साहिल खान आदि ने बताया कि शास्त्री ब्रिज पर यातायात पुलिस के जवान तैनात नहीं रहने से जब-तब इसी तरह की समस्याएँ हमेशा बनी रहती हैं।

Created On :   1 March 2024 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story