- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कु-प्रबंधन: 600 मेगावॉट बिजली...
जबलपुर: कु-प्रबंधन: 600 मेगावॉट बिजली खरीदने की नौबत
डिजिटल डेस्क, जबलपुर।
रबी सीजन के लिए 600 मेगावॉट बिजली खरीदी की निविदा प्रदेश की बिजली कम्पनी द्वारा निकाली गई है। इस संबंध में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने बताया कि यह नौबत बिजली कंपनियों के कु-प्रबंधन के कारण आई है। इसको लेकर मंच के अध्यक्ष डॉ. पीजी नाजपांडे ने मप्र विद्युत नियामक आयोग को शिकायत भेजकर समीक्षा करने की अपील की है। डॉ. नाजपांडे ने बताया कि बिजली आपूर्ति के लिए 15 हजार मेगावॉट के लंबी अवधि के अनुबंध किये गये हैं। बिजली नहीं खरीदने पर भी डेढ़ हजार करोड़ से अधिक का भुगतान भी किया जा चुका है। वास्तविकता में रबी सीजन में इन्हीं लंबी अवधि के अनुबंध वालों को बिजली आपूर्ति के लिये कहा जाना था, लेकिन ऐसा नहीं होकर कम अवधि के लिए पुनः बिजली खरीदी निविदाएँ निकाली गई हैं। ताप विद्युत संयंत्रों की कुल उत्पादन क्षमता 5400 मेगावॉट है, लेकिन प्लानिंग सही नहीं होने के कारण रबी सीजन में माँग बढ़ने के बावजूद भी कोई न कोई इकाई मेंटेनेंस के लिए बंद रखी जाती है। मंच के रजत भार्गव, एड. वेदप्रकाश अधौलिया, डीआर लखेरा, सुशीला कनौजिया ने बताया कि इसका बोझ उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
Created On :   12 Sept 2023 2:20 PM IST